SBI SO Bharti 2024: अभी अप्लाई करे 1513 पद के लिए निकली Vacancy

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने  SBI SO Bharti 2024 के लिए अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी है यदि आप भी इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए सोच रहे है तो इसमें 1513 पद के लिए वैकंसी निकली गयी है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हो आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर 2024 से शुरू हुई थी और अब इसे बढ़ाकर 14 अक्टूबर 2024 कर दिया गया है यदि आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्दी करें और SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें।

SBI SO Bharti 2024

SBI SO Bharti 2024 Notification

SBI कई सारे विभागों में सहायक प्रबंधक और उप प्रबंधक के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसिअल नोटिफिकेशन जारी करी है कुल मिलाकर 1,513 वैकेंसीके लिए यह नोटिफिकेशन डाली गयी है अऔर अगर आप इसमें अप्लाई करना चाहते है तो ध्यान दे की आप इसमें इसकी लास्ट डेट से पहले अपना फॉर्म सबमिट कर दे इस भर्ती के बारे में नीचे इसकी जरूरी जानकारी दी गयी है

संस्थानभारतीय स्टेट बैंक (SBI)
परीक्षा का नामSBI SO 2024
पदों का नामसहायक प्रबंधक और उप प्रबंधक
वैकेंसी1513
आवेदन प्रारंभ तिथि14 सितंबर 2024
आवेदन अंतिम तिथि14 अक्टूबर 2024 (बढ़ाई गई)
आधिकारिक वेबसाइटsbi.co.in

SBI SO Bharti 2024 जानकारी

SBI ने कई सारे विभागि में अधिकारी पद के लिए 1513 वैकंसी की नोटिफिकेशन जारी की थी जो कंडीडेट इस भर्ती के लिए योग्य हो वो इसमें अप्लाई कर सकते है इसमें दिए गए पदों की डिटेल नीचे दी गयी है

पद का नामवैकेंसी
उप प्रबंधक (सिस्टम) परियोजना प्रबंधन और वितरण187
उप प्रबंधक (सिस्टम) नेटवर्किंग संचालन80
उप प्रबंधक (सिस्टम) इन्फ्रा सपोर्ट और क्लाउड संचालन412
उप प्रबंधक (सिस्टम) आईटी आर्किटेक्ट27
उप प्रबंधक (सिस्टम) सूचना सुरक्षा8
सहायक प्रबंधक (सिस्टम)784
सहायक प्रबंधक (सिस्टम) (बैकलॉग)14
उप उपाध्यक्ष आईटी जोखिम01
सहायक उपाध्यक्ष आईटी जोखिम01

SBI SO Bharti 2024 Qualification and age limit

जो भी कंडीडेट इस भर्ती में अप्लाई करना चाहते है और अलग अलग पदों के लिए जैसे उप उपाध्यक्ष, सहायक उपाध्यक्ष, उप प्रबंधक, और सहायक प्रबंधक उन्हें दिए गएमानदंडों को पूरा करना होगा।

SBI SO Bharti 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप SBI SO भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अप्लाई कर सकते है 

  1. SBI की वेबसाइट पर जाएं – अपने वेब ब्राउज़र में sbi.co.in टाइप करें
  2. नोटिफिकेशन देखे  –  होमपेज पर नोटिफिकेशन को खोजें
  3. अप्लाई फॉर्म भरे  – अब आवेदन करें बटन पर क्लिक करें और यहाँ से आप फॉर्म पे रिडिरेक्ट हो जाओगे 
  4. फॉर्म भरे  –  फॉर्म के हिसाब से अपनी सारी जानकारी भरे 
  5. डॉक्यूमेंट अपलोड करे  –  मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करे 
  6. फीस की पेमेंट करे –  मांगी गयी फीस का भुगतान करे 
  7. दोबारा फॉर्म चेक करे  –  सभी भरी गई जानकारी की जांच करें
  8. आवेदन जमा करें – यदि सब कुछ सही है तो सबमिट बटन पर क्लिक करें

SBI SO Bharti 2024 Apply fees

SBI SO भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा सामान्य, ईडब्ल्यूएस, और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹750 का भुगतान करना होगा। जबकि SC, ST, और PwD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट है भुगतान ऑनलाइन किया है।

SBI SO 2024 Selection process

SBI विशेष अधिकारियों के चयन की प्रक्रिया दो मुख्य चरणों में होती है

1. ऑनलाइन लिखित परीक्षा –  उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन परीक्षा में भाग लेना होगा और उसे उत्तीर्ण करना होगा
2. साक्षात्कार –  जो उम्मीदवार परीक्षा पास करेंगे उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा

उम्मीदवारों को SBI विशेष अधिकारी पद के लिए चयनित होने के लिए दोनों चरणों में सफलता प्राप्त करनी होगी

ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

इन्हे भी देखे

JSSC CGL Result 2024 अभी जारी हुआ रिजल्ट ऐसे एक क्लिक में चेक करे अपना रिजल्ट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top