REET 2025 Apply Now – जाने कब होने वाली है ये परीक्षा और क्या है इसका सिलेबस

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे REET 2025 के बारे में REET यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जो शिक्षकों की भर्ती के लिए कराई जाती है इस परीक्षा को जो लोग टीचर की तैयारी कर रहे है उन्हें सरकारी स्कूलों में नियुक्ति के लिए कराया जाता है तो चलिए हम विस्तार से जानते हैं REET 2025 के बारे में जिसमें हम नोटिफिकेशन, आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, पाठ्यक्रम और परीक्षा की तारीखेंके बारे में आपको बताएँगे।

REET 2025

Notification

REET 2025 के नोटिफिकेशन को बहुत जल्द ही जारी कारण की डेट बताई जा रही है यह नोटिफिकेशन राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाएगा और इसमें परीक्षा की तारीखें, आवेदन प्रक्रिया, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी पिछले साल की हुई परीक्षा के हिसाब से इस बार सभी कंडीडेट जो अप्लाई करेंगे उन्हें ये सलाह दी जाती है की  वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण अपडेट न छूटे।

REET 2025 Application Process

REET 2025 में अप्लाई करने के लिए इसका प्रोसेस बहुत सरल है इस भर्ती में आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर ही होगा आवेदन फॉर्म भरने से पहले आपको सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने होंगे

  •  शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
  •  पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि)
  •  पासपोर्ट साइज फोटो

जब भी आप इसमें अप्लाई करने जायेंगे तो इसमें कुछ फीस भी देनी होती है फीस अलग अलग वर्ग के लिए अलग अलग होती है और फॉर्म भरने से पहले एक बार अपनी सभी जानकारी जरूरी चेक कर ले क्योकि कभी कभी गलती भी हो जाती है।

Required Qualification

REET 2025 भर्ती में अप्लाई करने के आपके पास दी गयी क्वालिफिकेशन जरूर होनी चाहिए इसमें अलग अलग स्तर के लिए इसकी योग्यता भी अलग अलग मांगी गयी है जो नीचे दी गयी है

1. स्तर 1 (कक्षा 1 से 5):

  •     12वीं कक्षा में 50% अंक के साथ उत्तीर्ण होना या D.El.Ed/ BTC पाठ्यक्रम किया हो।
  •     B.Ed धारक भी आवेदन कर सकते हैं

2. स्तर 2 (कक्षा 6 से 8):

  •     ग्रेजुएट डिग्री (50% अंकों के साथ) होनी चाहिए और B.Ed/D.El.Ed किया होना आवश्यक है

लास्ट में यह जरूर चेक कर ले की आपकी क्वालिफिकेशन एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से होनी चाहिए

Subjects

REET परीक्षा का का पाठ्यक्रम काफी बड़ा है इसलिए इसको दो भागो में बांटा गया है और हर स्तर का पाठ्यक्रम अलग होगा नीचे पाठ्यक्रम दिया गया है 

  1.  बाल विकास और शिक्षाशास्त्र
  2.  भाषा  I (हिंदी)
  3.  भाषा  II (अंग्रेजी/राजस्थानी)
  4.  गणित
  5.  विज्ञान/सामाजिक अध्ययन

इसके अलावा रीट परीक्षा में शिक्षण विधियों और बाल विकास से संबंधित सवाल भी पूछे जाते है तो जो लोग तैयारी कर रहे है उनसे अनुरोध है की वो इसकी भी प्रैक्टिस कर ले।

Exam date

REET 2025 की परीक्षा की तारीखों का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही बताया जा सकता है अगर पिछले साल की बाटे करे तो इसकी परीक्षा फरवरी या मार्च के महीनो में कराइ जाती थी इसलिए अबकी बार भी सायद ये इसी टाइम पर कराई जा सकती है इसलिए आपसे अनुरोध है की इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को रोज चेक करते रहे क्योकि वहां पे ही आपको इस परीक्षा की सभी तारीखों को पता चलेगा।

Preparation Tips

  1. अच्छी योजना बनाएं –  एक अध्ययन योजना तैयार करें, जिसमें आप सभी विषयों को कवर कर सकें
  2. अभ्यास करें –  मॉक टेस्ट और पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करें इससे आपको परीक्षा के पैटर्न का अंदाजा होगा
  3. स्वास्थ्य का ध्यान रखें –  पढ़ाई के साथ साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखें नियमित व्यायाम और अच्छी नींद लें
  4. सकारात्मक रहें –  अपने ऊपर विश्वास रखें और नकारात्मकता से दूर रहें

 निष्कर्ष

REET 2025 एक सुनहरा अवसर है उन सभी युवाओं के लिए जो शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।

ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

इन्हे भी देखे

KVS PRT VACANCY 2024 – अभी करे इस भर्ती के लिए अप्लाई और करे अपना टीचर बनाने का स अपना पूरा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top