KTET 2024 Notification Out आवेदन की प्रक्रिया 11 नवंबर से शुरू अभी देखे सारी जानकारी

केरल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट KTET 2024 के लिए केरल परीक्षा भवन (Kerala Pareeksha Bhavan) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार KTET का आयोजन नवंबर 2024 के लिए किया जाएगा और परीक्षा की तिथियां भी घोषित कर दी गई हैं। इस आर्टिकल में हम आपको KTET 2024 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे जैसे आवेदन की तिथियां, परीक्षा का पैटर्न, पात्रता मानदंड, और आवेदन प्रक्रिया।

KTET 2024

 KTET 2024 Important Dates

केरल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (KTET) 2024 के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 11 नवंबर 2024 से शुरू होगी और यह 20 नवंबर 2024 तक चलेगी। उम्मीदवार 11 नवंबर से केरल परीक्षा भवन की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.ktet.kerala.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की तिथि 18 और 19 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है, जिसमें अलगअलग श्रेणियों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।

पंजीकरण प्रारंभ तिथि11 नवंबर 2024
पंजीकरण समाप्ति तिथि20 नवंबर 2024
एडमिट कार्ड जारी तिथि8 जनवरी 2025
परीक्षा तिथि18 और 19 जनवरी 2025

KTET 2024 Exam Pattern

KTET 2024 परीक्षा में कुल 4 श्रेणियां हैं

  1. श्रेणी 1 – लोअर प्राइमरी कक्षाओं के लिए
  2. श्रेणी 2 – अपर प्राइमरी कक्षाओं के लिए
  3. श्रेणी 3 – हाई स्कूल कक्षाओं के लिए
  4. श्रेणी 4 – भाषा शिक्षक, शारीरिक शिक्षा शिक्षक और विशेषज्ञ शिक्षक

परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी और इसमें कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा और गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं होगा। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी।

श्रेणी 1 और 2 की परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित होगी।

  •    श्रेणी 1 (लोअर प्राइमरी): सुबह 10:00 से 12:30 बजे तक
  •    श्रेणी 2 (अपर प्राइमरी): दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक

श्रेणी 3 और 4 की परीक्षा 19 जनवरी 2025 को आयोजित होगी।

  •    श्रेणी 3 (हाई स्कूल): सुबह 10:00 से 12:30 बजे तक
  •    श्रेणी 4 (भाषा शिक्षक): दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक

KTET 2024 पात्रता (Eligibility Criteria)

KTET 2024 के लिए कंडीडेट को आवेदन से पहले Eligibility Criteria को पूरा करना जरूरी है। यदि कंडीडेट इस Criteria को पूरा नहीं करते हैं तो उनका आवेदन कैंसल कर दिया जाएगा। यहाँ पर श्रेणीवार Eligibility Criteria की जानकारी दी गई है

श्रेणी 1 (लोअर प्राइमरी कक्षाएं) – उम्मीदवार को कम से कम 45% अंकों के साथ हाई स्कूल (12वीं कक्षा) और 2 साल का डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (D.El.Ed) या 4 साल का B.El.Ed. होना चाहिए।

श्रेणी 2 (अपर प्राइमरी कक्षाएं) – उम्मीदवार के पास BA/B.Sc/B.Com और 2 साल का डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन या B.Ed. होना चाहिए।

श्रेणी 3 (हाई स्कूल कक्षाएं) – उम्मीदवार के पास BA/BSc/B.Com और संबंधित विषय में B.Ed. डिग्री होनी चाहिए। 

श्रेणी 4 (भाषा शिक्षक और अन्य शिक्षक) – उम्मीदवार को संबंधित विषय में पात्रता होनी चाहिए जैसे कि अरबी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू, शारीरिक शिक्षा, आदि।

KTET 2024 आवेदन शुल्क (Application Fee)

KTET के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के आधार पर अलग – अलग है

सामान्य (Unreserved)₹500
SC/ST/PWD₹250

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है जैसे कि नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए।

KTET 2024 आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

KTET 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा

  1. चरण 1 – सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट [ktet.kerala.gov.in](https://ktet.kerala.gov.in) पर जाएं।
  2. चरण 2 – वेबसाइट के होम पेज पर केरल नवंबर 2024 रजिस्टर करें लिंक पर क्लिक करें।
  3. चरण 3 – आवेदन फॉर्म में अपनी श्रेणी को सेलेक्ट करे और मांगी गयी जानकारी भरे।
  4. चरण 4 – अपनी फोटो को जितने साइज में मांगी गयी हो उसी साइज मे अपलोड करे।
  5. चरण 5 – आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  6. चरण 6 – आवेदन सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

KTET 2024 Preparation Tips

1. Syllabus और Exam Pattern को अच्छे से समझे –  KTET में प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग-अलग पाठ्यक्रम है तो आपको परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझकर अपनी पढ़ाई की तैयारी स्टार्ट करनी चाहिए।

2. टाइम का विशेष ध्यान रखे – 150 प्रश्नों को हल करने के लिए आपको समय का सही से इस्तेमाल करना है और हल प्रश्न को दिए गए टाइम में हल करना होगा।

3. पिछली साल के परीक्षा के प्रश्न हल करे – पिछले जितने भी पेपर हुए है उनको हल करे इससे आपको परीक्षा के लेवल का भी पता चल जायेगा और प्रश्न भी दोबारा आ सकते है।

Conclusion

KTET 2024 उम्मीदवारों के लिए एकशानदार मौका है केरल के लोगो के लिए या जो केरल में सरकारी नौकरी पाना चाहते है इस परीक्षा के लिए आवेदन 11 नवंबर 2024 से शुरू हो रहे है और अंतिम तिथि 20 नवंबर 2024 है।

ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

इन्हे भी देखे

Bihar Police Constable Result : कटऑफ मार्क्स, मेरिट लिस्ट और अन्य जरूरी जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top