Bajaj Pulsar N125 2024 कीमत, माइलेज, लांच डेट जाने इस बाइक की पूरी जानकारी

आजकल तो सभी की जरूरत एक बाइक बन गयी है और इसमें बजाज कंपनी के नाम सबसे पहले आता है और अब यह कंपनी अपनी नयी बाइक Bajaj Pulsar N125 2024 को लांच करने की तैयारी कर रही है और सायद जब आप ये पोस्ट पढ़ रहे हो तब तक ये लांच भी हो चुकी है इस नयी लांच होने वाली बाइक की कुछ इमेज सोशल मीडिया पर शेयर की गयी है जिससे इसके डिज़ाइन और फीचर्स के बारे में काफी जानकारी मिल गई है तो चलिए आपको इस नई बाइक के बारे में सारी डिटेल बताते है।

Bajaj Pulsar N125 2024

Design

Bajaj Pulsar N125 2024 का डिज़ाइन बेहद शानदार और लोगो की पसंद को देखते हुए बनाया गया है इस बाइक को थोड़ा सा स्पोर्ट टाइप का लुक दिया गया है जिससे यह बाइक आजकल के नए लड़को को बहुत पसंद आएगी मोटरसाइकिल में एक बहुत सुन्दर कलर दिया गया है पर्पल जिससे यह और भी बेहतरीन लगती है  इसके अलावा इसमें स्पोर्टी ग्राफिक्स और 3D पल्सर लोगो जैसे फीचर दिए गए है जो इस बाइक को और भी शानदार बना देते है।

इस मोटरसाइकिल का हेडलाइट डिज़ाइन भी तगड़ा बनाया गया है इसका जो आगे का लुक है वो त्रिभुज की तरह डिज़ाइन किया गया है जो बिलकुल स्पोर्ट बाइक की तरह लगता है इसकी हेडलाइट में LED यूनिट दी गयी है हेडलाइट के ऊपर हज़ारों हलोजन टर्न इंडिकेटर्स लगे हुए हैं ये सभी फीचर मिलकर इस बाइक को दमदार परफॉरमेंस के लिए तैयार किया गया है ताकि लोगो को यह खूब पसंद आये।

फ्यूल टैंक के डिज़ाइन को भी बहुत अच्छे तरह से बनाया गया है यह तेज और एथलेटिक दिखता है और यह टैंक एक्सटेंशन के साथ आगे की तरफ बढ़ता है इस मोटरसाइकिल में साइड पैनल और टेल सेक्शन लगे हुए है और इस वजह से यह बिलकुल स्पोर्ट बाइक की तरह लगती है।

Performance and Engine

Bajaj Pulsar N125 2024 को 125cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस किया गया है और यह दमदार इंजन 11.8 PS पावर और 10.8 Nm की टॉर्क उत्पन्न करता है इस बाइक में 5 गिअर के ऑप्शन दिए गए जिससे भीड़ भाड़ वाले इलाके में इसे चलना आसान हो जाता है और हाईवे में चलाने पर भी या दमदार परफॉरमेंस देता है। 

Pulsar N125 का चेसिस पल्सर N150 के बराबर का ही रखा गया है इसमें टेलीस्कोपिक फॉर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन जैसे सभी फीचर दिए गए है मोटरसाइकिल नए एलॉय वील्स और वाइड टायरों से लैस होगी इससे यह ज्यादा स्पोर्टी लुक में लगती है और और इसे चलाने पर स्थिरता मिलती है ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए है।

Competition

Bajaj Pulsar N125 2024 का मुकाबला कई सारी नयी और स्पोर्ट बाइक से होने वाला है जैसे TVS Raider और Hero Xtreme 125R ये दोनों बाइक इसको सबसे जादा टक्कर देने वाली है TVS Raider का 124.8cc इंजन 11.38 PS और 11.2 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है जबकि Hero Xtreme 125R का इंजन 11.4 PS और 10.5 Nm टॉर्क देता है इन सब में पल्सर बाइक की दमदार परफॉरमेंस होने वाली है।

Bajaj Pulsar N125 2024 Price

Bajaj Pulsar N125 2024 की कीमत ₹90,000 से ₹95,000 (एक्स-शोरूम) होगी कृपया ध्यान दें कि यह कीमत समय के साथ बदल सकती है। किसी भी बदलाव की जानकारी के लिए, कृपया संबंधित वेबसाइट या स्टोर पर जाँच करें।

ConclusionBajaj Pulsar N125 2024 एक शानदार बाइक है इस बाइक को स्पोर्टी लुक में डिज़ाइन किया गया है और ये दमदार परफॉरमेंस देती है इसका इंजन 125cc का दिया गया जो किसी भी प्रकार की सड़क पर चलने के लिए पर्याप्त है।

ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

इन्हे भी देखे

Kawasaki KLX 230 कीमत, ऑफरोड एक्सपीरियंस जाने कितना देने वाली है यह दमदार बाइक माइलेज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top