New Nothing Phone 3 5G – क्या यह फ़ोन मचा पायेगा धमाल देखे इसकी सारी जानकारी

New Nothing Phone 3 5G – Nothing के फ़ोन बहुत जल्द ही मार्किट में आये है और इस कंपनी के फ़ोन की तुलना एप्पल के फ़ोन की जाती है डिज़ाइन और फीचर्स के मामले में अभी तक इस कंपनी ने ज्यादा फ़ोन लांच नहीं किये है लेकिन अब नया फ़ोन लांच करने जा रही है जिसका नाम है New Nothing Phone 3 5G और यह फ़ोन पिछले लांच किये गए Nothing के फ़ोन से ज्यादा Features और स्पेसिफिकेशन के साथ आता है तो आज हम आपको इस पोस्ट में इसी फ़ोन के बारे में सारी डिटेल बताने वाले है।

New Nothing Phone 3 5G

Design and display

New Nothing Phone 3 5G में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले लगा हुआ है और यह डिस्प्ले 1080 x 2400 पिक्सल के रेज़ोल्यूशन के साथ लैस किया गया है इसके डिस्प्ले में HDR10+ का सपोर्ट भी दिया गया है और इसकी वजह से जब आप कोई मूवी देखते हो या फिर गेम खेलते हो कलर बहुत शानदार दिखते है और इस फ़ोन में 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गयी है मतलब आप जब भी गेम खेलोगे या फिर सोशल मीडिया स्क्रॉल करोगे तो एकदम स्मूथ एक्सपीरियंस मिलेगा और सबसे खास बात इसमें Corning Gorilla Glass 5 से इसकी स्क्रीन बनी है जिससे यह और भी टिकाऊ और मजबूत बन जाती है।

Camera

अगर फोटो वगैरा खींचने का काफी शौक रखते है तो ये फ़ोन आपके लिए एकदम बेह्तरीन साबित होगा क्योकि New Nothing Phone 3 5G में 64MP (वाइड एंगल) + 50MP (टेलिफोटो) + 32MP (अल्ट्रा वाइड) का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिससे आप बेहद शानदार और एकदम क्लियर फोटो खींच सकते हो

और अगर वीडियो रिकॉर्डिंग करते हो तो इसमें OIS और EIS भी दिया गया है जिससे वीडियो बनाने में ज्यादा वीडियो हिलती नहीं है और यह फ़ोन 4K तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है जिसमे क्वालिटी एकदम बेहतरीन आने वाली है और इसमें आगे 32MP का कैमरा दिया गया है जिसमे आप शानदार सेल्फी और वीडियो कालिंग कर सकते हो।

Performance

यह फ़ोन परफॉरमेंस के मामले में किसी से पीछे नहीं है New Nothing Phone 3 5G को  Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 प्रोसेसर से लैस किया गया है और यह प्रोसेसर 3GHz की स्पीड पर काम करता है और जो ये प्रोसेसर है ये एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसको बहुत दमदार परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है

और इस मोबाइल फ़ोन में 8GB RAM और 8GB वर्चुअल RAM भी दी गयी है जिससे आप गेमिंग करो या मल्टीटास्किंग जरा सी भी प्रॉब्लम नहीं आने वाली है और इसकी स्टोरेज की बात कर तो इसमें 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसमे आप चाहे कोई भी हैवी फाइल हो या एप्प आसानी से डाउनलोड कर सकते हो

लेकिन एक बात की कमी है की इसमें मेमोरी कार्ड नहीं लगा सकते हो जिससे आप और भी स्टोरेज नहीं बढ़ा पाओगे लेकिन इसमें UFS 3.1 तच्नोलोग्य दी गयी है जिससे डाटा ट्रांसफर बहुत जल्दी होता है।

Battery and charging

New Nothing Phone 3 5G में 5000mAh की बैटरी लगी हुयी है जिसे अगर आपने एक बार फुल चार्ज कर लिए तो पूरा दिन आराम से चलेगी इसके अलावा इसमें सबसे खास बात 100W फास्ट चार्जिंग दी गयी है जो बहुत तेज मात्र कुछ मिनट में आपक फ़ोन फुल चार्ज हो जायेगा और इसके साथ  50W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग भी दी गयी है।

Connectivity 

New Nothing Phone 3 5G में 4G और 5G दोनों का सपोर्ट दिया गया है मतलब अगर कही 5G नहीं पकड़ता है तो 4G कवर कर लेगा  जिससे आपको तेज इंटरनेट स्पीड की कमी नहीं होगी और इसमें Bluetooth 5.3 WiFi और NFC जैसे सभी फीचर्स दिए गए है इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी दिया गया है जिससे मोबाइल और भी सेफ हो जाता है और यह अनलॉक भी जल्दी होता है। 

Software and user interface

New Nothing Phone 3 5G Android v14 पर चलता है जिससे इसका यूजर इंटरफ़ेस बहुत सरल और शानदार है और यह  Nothing OS के साथ लैस है जिससे चलाने में शानदार एक्सपीरियंस मिलता है।

New Nothing Phone 3 5G Price

New Nothing Phone 3 5G की इंडिया में स्टॉर्टिंग प्राइस ₹45,990 के आस पास बताया जा रहा है कृपया ध्यान दें कि यह कीमत समय के साथ बदल सकती है। किसी भी बदलाव की जानकारी के लिए, कृपया संबंधित वेबसाइट या स्टोर पर जाँच करें

ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

इन्हे भी देखे

New Vivo V26 Pro 5G – कीमत, स्पेसिफिकेशन और 32 MP का कैमरा अभी देखे इस फ़ोन की सारी जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top