UGC NET Result 2024 – राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा UGC NET परीक्षा के रिजल्ट को बहुत जल्द ही जारी करने की बात बताई जा रही है अगर आपने UGC NET जूके परीक्षा को जून में दिया था तो यह न्यूज़ आपके लिए एकदम सही है इस पोस्ट में आज हम आपको बताने वाले है की आप कैसे अपने रिजल्ट चेक कर सकते हो तो लेख को ध्यान से पढ़े।
Table of Contents
UGC NET Result 2024 – Last answer seat and score card
NTA जब भी रिजल्ट को जारी करेगा उसके साथ ही लास्ट आंसर सीट और स्कोर कार्ड भी जारी करेगा और इन दोनो डाकुमेंट इसलिए जरूरी है क्योंकि इन्हें परीक्षा के रिजल्ट जब भी बनाये जायेंगे तो इन्हे एक आधार के सामान इस्तेमाल किया जायेगा जब लास्ट आंसर सीट जारी की जाएगी उसके बाद सभी कंडीडेट जिन्होंने परीक्षा दी थी अपनी जो भी राय हो वो दे पाएंगे जिससे उन्हें घोषित किये गए रिजल्ट में क्लीयरेंस मिलेगा।
UGC NET Result 2024 – Marking Scheme
UGC NET परीक्षा में अगर आपने एक Question सही किया तो उसके आपको 2 अंक दिए जायेंगे और सबसे खास बात अगर आपसे आंसर गलत हो जाता हो तो कोई भी नंबर काटा नहीं जायेगा इजिससे इस परीक्षा देने वालो को एक आत्मविश्वास मिलता है अगर कोई प्रश्न ही गलत दिया गया है तो उसके सभी कंडीडेट को पूरे अंक दिए जायेंगे जिन्होने उस प्रश्न का आंसर दिया है चाहे वो गलत हो या सही लेकिन छोड़ा नहीं है।
UGC NET Result 2024 – Qualifications
UGC NET परीक्षा इसलिए करायी जाती है क्योकि इसका मेन उद्देशय भारत के लोगो को सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के लिए उनकी क्वालिफिकेशन यानी योग्यता की जांच करना और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए उनको आवेदन करने की अनुमति देना है यह परीक्षा उन लोगो के लिए बहुत जरूरी है जो अकादमिक या शोध के क्षेत्र में अपना बेहतरीन करियर बनाने का सपना देख रहे है।
Minimum passing mark
हर एक कंडीडेट को उनके वर्ग के आधार पर सबसे काम अंक जितने में पास किया जा रहा हो प्राप्त करने होते है क्योकि कुछ वर्ग को पासिंग मार्क में छूट भी मिलती है सामान्य श्रेणी के छात्रों को 40% अंक प्राप्त करने होंगे जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) और विकलांग व्यक्तियों को 35% अंक प्राप्त करने होंगे।
Important dates and updates
बहुत जल्द ही NTA ने UGC NET परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर सीट को रिलीज़ किया था जिसमें जिसमे परीक्षा देने वाले छात्रों को किसी भी तरह की अगर वो पाते है की इसमें गलती की गयी है तो 14 सितंबर 2024 तक आपत्ति उठाने का मौका दिया गया था अब फाइनल आंसर सीट और परिणामों की घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है।
UGC NET Result 2024 के रिजल्ट को कैसे चेक करे?
अगर आप NTA UGC NET को रिजल्ट को देखना है तो नीचे दिए गए स्टेप से आप चेक कर सकते है
- वेबसाइट पर जाएं – सबसे पहले आपको मोबाइल पर (https://ugcnet.nta.ac.in) पर जाना होगा
- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करे – आप जब वेबसाइट खोलेंगे तो आपको जून की परीक्षा का रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा
- अपना रोल नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ भरे – जब आप लिंक खोलेंगे तो आपक्को रोल नंबर और तिथि भरने का आप्शन मिलेगा वहां फिल करे
- जानकारी सबमिट करें – दोनों चीजे भरने के बाद आपको सबमिट करना होगा
- रिजल्ट डाउनलोड करे – जैसे ही सबमिट करेंगे आपका रिजल्ट डौन्लोड करने का आप्शन आ जायेगा वहां से डाउनलोड करे
UMANG ऐप के जरिए UGC NET Result 2024 चेक करें
अगर आप UMANG ऐप चलाते है और फ़ोन में डाउनलोड कर रखा है या नहीं रखा हो तो नीचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते है
- UMANG ऐप डाउनलोड करें – सबसे पहले Google Play Store या iOS से UMANG ऐप डाउनलोड करें।
- लॉगिन करें – अगर आपने पहले से आकउंट बना रखा है तो लॉगिन करे अन्यथा नया अकाउंट बनाये।
- NTA UGC NET सेक्शन खोजें – ऐप में NTA UGC NET सेक्शन पर जाएं।
- उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर वहां पर डाले – आवश्यक जानकारी भरें।
- स्कोरकार्ड डाउनलोड करें – विवरण भरने के बाद आप अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े