Assam rifles sports quota recruitment 2024 के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी कर दी है इस भर्ती में कुल 38 पदों के लिए कंडीडेट से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिसमें राइफलमैन और राइफलवुमन (जनरल ड्यूटी) और कई सारे पद शामिल किये गए है यह भर्ती उन खिलाड़ियों के लिए निकाली गयी है जो अपने खेल के कौशल के माध्यम से एक सरकारी नौकरी पाना चाहते है।
Table of Contents
Assam rifles sports quota recruitment 2024 Details
पद का नाम | राइफलमैन / राइफलवुमन (जनरल ड्यूटी) |
कुल पद | 38 |
आवेदन की शुरुआत | 28 सितंबर 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 27 अक्टूबर 2024 |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | [assamrifles.gov.in](http://assamrifles.gov.in) |
Post Details
इस भर्ती में पुरुष और महिलाओं के लिए समान संख्या में पद निर्धारित किए गए हैं
पुरुष – 19 पद
एथलेटिक्स | 3 पद |
फेंसिंग | 2 पद |
फुटबॉल | 3 पद |
तीरंदाजी | 3 पद |
बैडमिंटन | 2 पद |
शूटिंग (स्पोर्ट्स) | 2 पद |
जूडो | 2 पद |
कराटे | 2 पद |
महिला – 19 पद
एथलेटिक्स | 3 पद |
फेंसिंग | 2 पद |
फुटबॉल | 3 पद |
तीरंदाजी | 3 पद |
बैडमिंटन | 2 पद |
शूटिंग (स्पोर्ट्स) | 2 पद |
जूडो | 2 पद |
कराटे | 2 पद |
Age Limit And Qualification
Age Limit – उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2024 को 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए अथवा कंडीडेट का जन्म 2 अगस्त 1996 से लेकर 1 अगस्त 2006 के बीच होना चाहिए कुल मिलाकर इस आयु से ज्यादा या कम नहीं होना चाहिए।
Qualification – उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए और खेल का सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
Assam rifles sports quota recruitment 2024 Physical
इस भर्ती में फिजिकल टेस्ट भी बहुत जरूरी है
पुरुष
- ऊँचाई: 170 सेमी
- छाती: 8085 सेमी
महिला
- ऊँचाई: 157 सेमी
Apply Fee
- जनरल / ओबीसी – 100 रुपये
- SC / ST / महिला उम्मीदवार – कोई शुल्क नहीं है
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है।
Assam rifles sports quota recruitment 2024 Selection Process
असम राइफल्स स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में नीचे दिए गए स्टेप कराये जाते है
- फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फील्ड ट्रायल – इसमें सभी कंडीडेट के फिजिकल टेस्ट कराय जाता है जैसे दौड़ ऊँची कूद और कई तरह की एक्सरसाइज कराई जाती है ताकि यह पता किया जा सके की कंडीडेट इस भर्ती के लिए फिट है या नहीं।
- डॉक्यूमेंट वारीफिकेशन – इसमें कंडीडेट के सभी डॉक्यूमेंट को चेक किये जाता है जैसे मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और खेल का सर्टिफिकेशन आदि।
- मेडिकल परीक्षा – ऊपर दिए गए टेस्ट को पास करने के बाद कंडीडेट का मेडिकल टेस्ट किया जाता है।
Application Process
कंडीडेट को इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ – [assamrifles.gov.in](http://assamrifles.gov.in) पर जाकर इस भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक करे।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें – फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी ध्यान से पढ़ के भरे कोई भी गलती न होने पाए ।
- डॉक्यूमेंट अपलोड करें – सभी आवश्यक दस्तावेज़ जैसे फोटो, हस्ताक्षर और अन्य प्रमाण पत्र अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें – आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र की प्रिंट निकालें – सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेना न भूलें।
Important Dates
आवेदन शुरू होने की तिथि | 28 सितंबर 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 27 अक्टूबर 2024 |
रैली की तारीख | बाद में घोषित की जाएगी |
Conclusion
असम राइफल्स की यह स्पोर्ट्स कोटा भर्ती एक सुनहरा अवसर है उन सभी खिलाड़ियों के लिए जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं यदि आप अपनी खेल में बिलकुल परफेक्ट है और एक सरकारी नौकरी के तलाश में है तो इस मौका का बिलकुल फायदा उठाये।
ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े
इन्हे भी देखे
RRB NTPC VACANCY 2024 कैसे अप्लाई करे, कट ऑफ, सैलरी जाने क्या है इसकी अप्लाई करने की लास्ट डेट