Bihar Police Constable Result 2024 जारी, कट ऑफ मार्क्स, मेरिट लिस्ट जाने इस भर्ती से जुडी सभी जानकारी

Bihar Police Constable Result 2024 का इंतजार बहुत सारे कंडीडेट करे रहे है लेकिन अब इसका रिजल्ट जारी होने वाला है केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने 21391 खाली पदों के लिए इस भर्ती की नोटिफिकेशन डाली थी और परीक्षा आयोजित करवाई थी इस भर्ती में लगभग 9,63,000 लोगो ने अप्लाई किया था और इसकी परीक्षा में 7 से 28 अगस्त 2024 के बीच करवाई गयी थी एग्जाम देने के बाद अब सभी कंडीडेट की नज़र इसके रिजल्ट आने पर है जो कि अक्टूबर 2024 में जारी होने की संभावना है।

Bihar Police Constable Result 2024

Date and Process

Bihar Police Constable Result 2024 ना तो इसकी नोटिफिकेशन अभी तक वेबसाइट पे डाली गयी है और ना ही इसकी डेट बताई गयी है लेकिन यह अनुमान है की इसी महीने इसका रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और जन्म तिथि की जरूरत होगी जैसे ही रिजल्ट जारी होता है कंडीडेट इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर विजिट करके अपनी डिटेल दाल कर रिजल्ट को चेक कर सकते है।

Bihar Police Constable Result 2024 Cut off Marks

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए कट ऑफ मार्क्स अभी तक जारी नहीं किये गए है यह रिजल्ट आने के साथ ही जारी किये जायँगे लेकिन ऐसा अनुमान लगाया गया है की इस बार के कट ऑफ मार्क्स कुछ इस प्रकार होंगे अलग अलग श्रेणी के लिए कट ऑफ मार्क्स में छूट दी गयी है

पुरुषों के लिए कट ऑफ मार्क्स

सामान्य77 – 80
ईबीसी72 – 75
ओबीसी71 – 74
ईडब्ल्यूएस69 – 73
एससी68 – 71
एसटी61 – 64

महिलाओं के लिए कट ऑफ मार्क्स

सामान्य73 – 76
ईबीसी68 – 71
ओबीसी67 – 70
ईडब्ल्यूएस66 – 69
एससी59 – 64
एसटी58 – 62

पिछले साल के कट ऑफ मार्क्स को देखकर इस साल के कट ऑफ मार्क्स का अनुमान लगाया जा रहा है क्योकि पिछले साल को जो कट ऑफ मार्क्स वो सामान्य श्रेणी का कट ऑफ 76 था, जबकि ईबीसी और ओबीसी के लिए 72 था।

Selection process

बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए चयन प्रक्रिया में कई स्टेप शामिल किये गए है

  1. लिखित परीक्षा (OMR आधारित परीक्षण) –  सबसे पहले कंडीडेट को ऑनलाइन परीक्षा देने होता है जो OMR शीट पर करवाई जाती है 
  2. शारीरिक मानक परीक्षण (PST) –  लिखित परीक्षा पास करने के बाद कंडीडेट को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है 
  3. शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) –  इसके बाद उम्मीदवारों को PET पास करना आवश्यक है।
  4. दस्तावेज़ सत्यापन (DV) –  सभी दस्तावेज़ों की जांच की जाती है ताकि ताकि कंडीडेट की पढाई और डिग्री सही साबित हो।

Bihar Police Constable Result 2024 Merit List

Bihar Police Constable Result 2024 और मेरिट लिस्ट दोनों चीजे रिजल्ट जारी होने के साथ ही जारी की जाएगीकंडीडेट के नाम लिखे होंगे जिन्होंने एग्जाम दिया था और उनके नंबर कट ऑफ को पार कर गए है मतलब वो लिखित परीक्षा में पास हो गए है जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा उन्हें इसके आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा। 

Bihar Police Constable Result 2024 Check Online

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: www.csbc.bih.nic.in
  2. रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करें
  3. बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें
  4. एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपने रोल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड भरें
  5. सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा
  6. आप इसे प्रिंट करके सुरक्षित रख सकते हैं

Conclusion

Bihar Police Constable Result 2024 की घोके जारी होने की तारीख का सभी कंडीडेट बहुत बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है तो सभी कंडीडेट से निवेदन है की इसकी ऑफिसियल वेबसाइट जो ऊपर बताई गयी है उसपे डेली चेक करे और हो सके तो नोटिफिकेशन भी ऑन कर ले।

ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

इन्हे भी देखे

UPSSSC ANM 2024 Bharti – जारी हो गयी नोटिफिकेशन अभी करे इस भर्ती के लिए अप्लाई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top