इंडोतिबेटियन बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने हाल ही में ITBP driver requirement 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है और इसमे अप्लाई करना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है क्योकि इसमें अप्लाई करने की डेट 8 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुकी है और यह 6 नवंबर 2024 तक चलेगी तो आज हम आपको इस भर्ती से जुडी सभी जानकारी जैसे इसक सेलक्शन प्रोसेस क्या है सब्जेक्ट क्या रहते है और इसमें एग्जाम कैसे कराया जाता ये सभी जानकारी शेयर करने वाले है तो कृपया ध्यान से पढ़े।
Table of Contents
ITBP driver requirement 2024 Notification
Total requirement
इस भर्ती में टोटल पदों की संख्या 545 है और ये पद वर्ग के हिसाब से अलग अलग बांटे गए है जो नीचे दिए है
- अनारक्षित: 209
- अनुसूचित जाति: 77
- अनुसूचित जनजाति: 40
- अन्य पिछड़ा वर्ग: 164
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग: 55
ITBP driver requirement 2024 Qualification and document
अगर आप इस भर्ती में अप्लाई करना चाहते हो तो आपके पास नीचे दी गयी क्वालिफिकेशन और डॉक्यूमेंट होने चाहिए
1. Qualification – इसमें अप्लाई करने के लिए कंडीडेट को 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है
2. Driving licence – कंडीडेट के पास भारी मोटर वाहन (HMV) का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए
3. Age – आवेदन की अंतिम तिथि (6 नवंबर 2024) तक कंडीडेट की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए अलग अलग वर्ग के लिए आयु में छूट नीचे दी गयी है
- अनारक्षित: 27 वर्ष
- ओबीसी: 30 वर्ष
- एससी/एसटी: 32 वर्ष
- विकलांग व्यक्तियों के लिए 10 वर्ष की अतिरिक्त छूट।
ITBP driver requirement 2024 Apply Fees
अगर आप इसमें अप्लाई करना चाहते हो और आप सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी में आते हो तो आपको ₹100 की फीस पेमेंट करनी होगी और अगर आप अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पूर्व सैनिकों की श्रेणी में आते हो तो आपसे कोई भी फी चार्ज नहीं की जाएगी।
ITBP driver requirement 2024 Selection process
ITBP में कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के पद के लिए सिलेक्शन प्रोसेस में नीचे दिए गए स्टेप होते है
- फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
- फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
- लिखित परीक्षा
- दस्तावेज सत्यापन
- व्यवहारिक (कौशल) परीक्षण
- चिकित्सा परीक्षा
ITBP driver requirement 2024 Salary
जो कंडीडेट इस परीक्षा में पास हो जाते है और उनका चयन हो जाता है उन्हें ₹21,700 से लेकर ₹69,100 तक सैलरी दी जाती है इसके अलावा उन्हें महंगाई भत्ता आवास भत्ता, और अन्य भत्ते भी दिए जाते है।
ITBP driver requirement 2024 Salary Physical test
फिजिकल टेस्ट देना होता है जिसमे कंडीडेट की शारीरिक क्षमता की जाँच की जाती है
General category के लिए
ऊँचाई: 170 सेमी
छाती –
बिना फैला: 80 सेमी
फैला हुआ: 85 सेमी
Other category के लिए
उम्मीदवारों की ऊँचाई और छाती के माप अलग अलग वर्ग के लिए अलग अलग है
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
- 1.6 किलोमीटर दौड़ – 7 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी
- लंबी कूद – न्यूनतम 11 फीट की दूरी
- उच्च कूद – न्यूनतम 3.5 फीट की ऊँचाई
ITBP driver recruitment 2024 exam pattern
इसमें पहले लिखित परीक्षा कराई जाती है
- मोड – ऑफ़लाइन
- समय – 2 घंटे
- कुल प्रश्न – 100
- अधिकतम अंक – 100
- प्रश्न प्रकार – वस्तुनिष्ठ
प्रश्नों के विषय नीचे दिए गए है
- सामान्य ज्ञान – 10 प्रश्न (10 अंक)
- सामान्य हिंदी या सामान्य अंग्रेजी – 20 प्रश्न (20 अंक)
- गणित – 10 प्रश्न (10 अंक)
- व्यापार (मोटर परिवहन) संबंधित सिद्धांत – 60 प्रश्न (60 अंक)
ITBP driver recruitment 2024 अप्लाई कैसे करे
यदि आप इस भर्ती के लिएअप्लाई करना चाहते हैं तो आपको ITBP की आधिकारिक वेबसाइट (https://recruitment.itbpolice.nic.in/) पर जाना होगा और वहां पर ऑनलाइन फॉर्म भरके सबमिट करना पड़ेगा।
Conclusion
ITBP में कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) की भर्ती का यह एक सुनहरा अवसर है अगर आप योग्य हैं तो इस अवसर का लाभ उठाएँ और समय पर आवेदन करें।
ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े
इन्हे भी देखे
Bihar Shikshak Bharti Admit Card और Exam Date कब मिलेगा एडमिट कार्ड BPSC TRE 4.0