Apple के iPhone SE सीरीज को लोग बाउट ज्यादा पसंद करते है और आजकल तो सभी लोग के मन में iPhone लेने का ख्याल तो जरूर आता है और अब iPhone 16 के लांच के बाद खबर निकली है की Apple अब New iPhone SE 4 5g को बहुत जल्द ही मार्किट में लांच करने वाला है और यह जांनकारी निकलकर सामने आयी है की ये फ़ोन अगले साल यानी 2025 में मार्च में लांच किया जायेगा चलिए जानते है इस फ़ोन में क्या नया आने वाला है।
Table of Contents
New Design And Display
New iPhone SE 4 5g का डिज़ाइन iPhone 14 की तरह बेहतरीन और शानदार बने गया है और iPhone की डिज़ाइन जादातर एक जैसी ही होती है अभी जो iPhone SE है iPhone 8 की तरह दिखता है लेकिन इस नए फ़ोन में फ्लैट साइड्स और एक OLED पैनल दिया गया है जिसमें ऊपर की तरफ एक नॉच भी होगा
इसकी स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन भी आईफोन 14 की तरह ही यानी 1170 x 2532 पिक्सल ही होने वाला है जिससे आपको कलर्स बहुत शानदार दिखेंगे और अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा।
Face Lock And Camera
इस बार Apple ने New iPhone SE 4 5g में फेस लॉक का भी फीचर दिया है जिससे हमें होम बटन और टच ID की जगह Face ID देखने को मिलेगा लेकिन डायनामिक आइलैंड जैसे फीचर्स इस मॉडल में नहीं मिलने वाले है क्योकि यह फीचर्स एप्पल के प्रीमियम मॉडल में ही दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो New iPhone SE 4 5g में 48 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और यह कैमरा जो आईफोन 15 और 15 प्लस में दिया गया था वही है लेकिन इसमें एक बात की कमी है की अल्ट्रा-वाइड या टेलीफोटो लेंस नहीं दिया गया है इसके बावजूद 48 मेगापिक्सल का जब भी आप यूज करेंगे तो इस फोन 2x ऑप्टिकल ज़ूम देखने को मिल सकता है।
Apple का पहला 5G मॉडेम
New iPhone SE 4 5g का सबसे खास फीचर दिया गया है इसका 5G मॉडेम जिसे Apple की कंपनी ने खुद से डेवलप किया है Apple ने 2019 में Intel के मॉडेम डिविजन को खरीद लिया था ताकि वे Qualcomm के मॉडेम पर बहुत जादा निर्भर न रहे और इसको कम कर सके।
इस नए मॉडेम को Centauri कोडनेम दिया गया है और यह न केवल 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है इसके आलावा Wi-Fi Bluetooth और GPS जैसे और जरूरी फीचर्स भी इसमें दिए जायेंगे इसके अलावा Apple ने यह दावा किया है की ये नया मॉडल में बैटरी बहुत कम खर्च होने वाली है और लोग लो पर मोड का यूज बिलकुल कम कर देंगे।
Processing Power
New iPhone SE 4 5g में A18 चिप लगी हुयी है और यही Same चिप जो अभी नया iPhone 16 लांच हुआ है उसमे में यूज की गयी है यह चिप 3nm तटेक्नोलॉजी को फॉलो करती है जिससे इसमें पर कम लगता है और बैटरी की बचत हो जाती है साथ ही इसमें 8GB RAM और 5-कोर GPU दिया गया है और इसकी प्रोसेसिंग पावर और दूसरे मॉडल की तरह ही होगी।
Other Features
New iPhone SE 4 5g में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है और साथ में IP68 की रेटिंग दी गयी है जिससे या वाटरप्रूफ हो जाता है और एक और एक तगड़ी बैटरी दी गयी होने की संभावना है लेकिन इसकी अभी तक जानकारी बताई नहीं गयी है इसके अलावा यह iOS 18 पर काम करेगा ।
New iPhone SE 4 5g Price
New iPhone SE 4 5g की कीमत 36,000/- से शुरू होने की संभावना है कृपया ध्यान दें कि यह कीमत समय के साथ बदल सकती है। किसी भी बदलाव की जानकारी के लिए, कृपया संबंधित वेबसाइट या स्टोर पर जाँच करें।
Conclusion
New iPhone SE 4 5g अपनी नई तकनीकों और आकर्षक फीचर्स के साथ Apple के फैंस के लिए एक बेहतरीन फ़ोन हो सकता है।
ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े
इन्हे भी देखे
iPhone 17 Air – लांच डेट कन्फर्म, स्पेसिफिकेशन और कितनी होने वाली है कीमत
Is the iPhone SE 4 5G?
New iPhone SE 4 5g का सबसे खास फीचर दिया गया है इसका 5G मॉडेम जिसे Apple की कंपनी ने खुद से डेवलप किया है
What is the price of iPhone SE 4 in India?
New iPhone SE 4 5g की कीमत 36,000/- से शुरू होने की संभावना है कृपया ध्यान दें कि यह कीमत समय के साथ बदल सकती है। किसी भी बदलाव की जानकारी के लिए, कृपया संबंधित वेबसाइट या स्टोर पर जाँच करें।
What is the iPhone SE 4 launch date?
New iPhone SE 4 5g ये फ़ोन अगले साल यानी 2025 में मार्च में लांच किया जायेगा