अगर आप Oppo के फ़ोन लेना पसंद करते हो इसके कैमरा की लोग बहुत तारीफ करते है तो आपके लिए ये न्यूज़ बिलकुल सही रहेगी क्युकी New OPPO Find X8 Pro 5G को बहुत जल्द ही लांच किया गया है और इस फ़ोन की कमाल की बात ये है की इस फ़ोन ने AnTuTu बेंचमार्किंग प्लेटफार्म पर सबसे अधिक स्कोर लाके दिखाया है यह स्मार्टफोन MediaTek के नए Dimensity 9400 चिपसेट पर आधारित है लेकिन अभी तक इसकी सही तरीके से पुष्टि नहीं की गयी है तो आज हम इस पोस्ट में आपको इसी फ़ोन के बारे में सारी डिटेल्स बताने वाले है।
Table of Contents
AnTuTu Score
New OPPO Find X8 Pro 5G ने AnTuTu पर 2880558 का स्कोरपा लिया है मतलब आज तक किसी भी फ़ोन ने इतना स्कोर करके नहीं दिखाया है जितना इस फ़ोन ने दिखाया है इससे पता चलता है की यह फ़ोन कैसी परफॉरमेंस देने वाला है Oppo ने अपने इस फ़ोन में परफॉरमेंस को भी बहुत बढ़ाया है और इसको यूज करने वालो लोगो के एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने के लिए कई तगड़े फीचर्स से लैस किया है।
New OPPO Find X8 Pro 5G का नंबर PKC130 है और नीच दिया गया है की इसने कितना स्कोर प्राप्त किया है
- CPU स्कोर – 6,22,417
- GPU स्कोर – 1288622
- MEM स्कोर – 5,19,308
- UX स्कोर – 4,50,211
इन तगड़े स्कोर से पता चलता है यह फ़ोन कितनी शानदार परफॉरमेंस देने वाला है चाहे आप गेम खेल रहे हो या फिर मल्टीटास्किंग कर रहे हो इसमें आपको कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली है।
Specification
OPPO Find X8 Pro में MediaTek का Dimensity 9400 चिपसेट लगा हुआ है जिससे यह फ़ोन बहुत तगड़ी परफॉरमेंस देता है और बैटरी कम खर्च करता है इसके अलावा फोन में 16GB LPDDR5T RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है इतने स्टोरेज में आप अपनी कोई भी हैवी फाइल हो या फिर गेम आसानी से डाउनलोड कर सकते हो और मल्टीटास्किंग करने में कोई भी प्रॉब्लम नहीं आती है यह फोन Android 14 के साथ आएगा मतलब जो नए नए फीचर्स है वो इसमें अवलेबल रहेंगे और आगे आने वाले कई अपडेटेड इसमें आपको मिलेंगे।
Battery and charging
OPPO Find X8 Pro में 5,800mAh की बैटरी दी जाएगी जो अगर आपाँब एक बार चार्ज का लिया फुल तो पूरा दिन आराम से चल जाएगी और इसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग भी दी गयी है जिससे आपका फ़ोन मात्र कुछ मिनट में चार्ज हो जायेगा जिससे आपको बार बार चार्जिंग की चिंता नहीं करनी पड़ेगी और सबसे खास बात इस फ़ोन में IP69 रेटिंग दी गयी है मतला ये फ़ोन धूल मिटटी और हलके पानी से आराम से बच जायेगा।
Design and display
New OPPO Find X8 Pro 5G की डिज़ाइन भी काफी तगड़ा बनाया गया है टिप्सर Digital Chat Station के के हिसाब से यह फोन बिल्कुल iPhone 16 की तरह दिखता है और इसमें पतले बेज़ल और बीच में पंच होल कटआउट है। इसके डिस्प्ले में AMOLED टेक्नॉलजी से लैस किया गया है जिसमे अगर आप मूवी देखोगे या गेम खेलोगे तो ग्राफिक्स बहुत मस्त लगेगा।
camera
अगर आप फोटो वगैरा खींचने का काफी शौख रखते है New OPPO Find X8 Pro 5G में पीछे एक गोल कैमरा सेटअप दिया जायेगा इसमें 50MP का मेन सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x टेलीफोटो ज़ूम और 10x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस से लैस रहेगा इस कैमरा से आप बेहद क्लियर और शानदार फोटो खींच सकते हो और पुरे व्यू को आराम से कैप्चर कर पाओगे इसमें कुछ फिलटर ऑप्शंस भी दिए गए है जो फोटो में चार चाँद लगा देते है।
Launch date
OPPO ने New OPPO Find X8 Pro 5G को 21 अक्टूबर, 2024 के आसपास लॉच करने वाला है।
New OPPO Find X8 Pro 5G Price
New OPPO Find X8 Pro 5G Price 72,990.00 के आस पास रखी गयी है कृपया ध्यान दें कि यह कीमत समय के साथ बदल सकती है। किसी भी बदलाव की जानकारी के लिए, कृपया संबंधित वेबसाइट या स्टोर पर जाँच करें।
ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े
इन्हे भी देखे
New Vivo V50 Pro 5G- DSLR जैसा धांसू कैमरा और दमदार परफॉरमेंस के साथ लांच हुआ ,देखे कीमत