New Tecno Spark 30C 5G – कीमत, स्पेसिफिकेशन बजट में लांच हुआ सबसे दमदार फ़ोन

2024 में टेक्नो ने अपने नए स्मार्टफोन New Tecno Spark 30C 5G को लॉन्च किया है और इस फ़ोन में मिड रेंज के हिसाब से तगड़ी स्पेसिफिकेशन दी गयी है इस फ़ोन में शानदार फीचर्स दिए गए है साथ में इसका डिज़ाइन बेहतरीन और प्रीमियम बनाया गया है जिससे यह लोगो को खूब पसंद आ रहा है।

तो आज हम आपको इसी स्मार्टफोन के बारे में सारी जानकारी देने वाले है।

New Tecno Spark 30C 5G

Design and display

New Tecno Spark 30C 5G का डिज़ाइन बेहद प्रीमियम और स्टाइलिश है इस फ़ोन को साइज 165 x 77 x 8 मिमी है और इसका वजन लगभग 189.2 ग्राम है यह एक पतला और बिलकुल हल्का फ़ोन है जिससे इस बड़ी आसानी से हाथ में पकड़ में आ जाता है

इस फ़ोन के पीछे का हिस्सा प्लास्टिक से बनाया है जो मिड रेंज के हिसाब से ठीक है जबकि इसका फ्रंट ग्लास से बना हुआ है इस फ़ोन में IP54 की रेटिंग दी गयी है इस वजह से इसमें धुल मिटटी और पानी से बच जाता है।

इसकी डिस्प्ले के बात करे तो इसमें  6.67 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है और यह डिस्प्ले 720 x 1600 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है इस फ़ोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है

जो गेमिंग करते वक्त लेकिन बहुत हैवी गेम नहीं हलके गेम और मल्टीटास्किंग में बहुत संमत काम करता है डिस्प्ले का 20:9 का एस्पेक्ट रेशियो इहै इसमें मूवी देखने में अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है।

Performance

New Tecno Spark 30C 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर का यूज किया गया है जो 6 नैनोमीटर प्रोसेस पर आधारित है इसमें ऑक्टा-कोर सीपीयू है जिसमें दो हाई परफॉरमेंस वाले Cortex-A76 कोर और छह Cortex-A55 कोर दिए गए है

जिस वजह से यह फ़ोन शानदार परफॉरमेंस देता है और इसमें 4GB RAM भी दिया गया है फिर जब आप मल्टीटाकिंग करोगे या गेम खेलोगे तो यह लैग नहीं होगा और स्मूथ एक्सपीरियंस देगा।

Tecno Spark 30C 5G में 64GB और 128GB स्टोरेज के ऑप्शन दिए गए है जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हो और अगर आपको और भी स्टोरेज की जरूरत है तो इसमें मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हो

Camera

कैमरा की बात करें तो New Tecno Spark 30C 5G में 48MP का मेन कैमरा दिया गया है जिससे आप बेहद शानदार और एकदम क्लियर फोटो खींच सकते हो इसके कैमरे में  ट्रिपल LED फ्लैश दिया गया है इसकी मदद से इस फ़ोन से रात में भी क्लियर और बेहतरीन फोटो आती है

इस फोन का वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर 1080p@30fps है इसमें बेहतरीन वीडियो बनाया जा सकता है।

सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है और इसके साथ डुअल LED फ्लैश दिया गया है जिसमे आप अपनी खूबसूरत से सेल्फी क्लिक कर सकते हो और शानदार क्वालिटी में वीडियो कालिंग कर पाओगे।

Battery and charging

New Tecno Spark 30C 5G में 5000mAh की बड़ी बैटरी है जिसे अगर आप एक बार फुल चार्ज कर लेते हो तो ये पूरा दिन आराम से चल जाती है और अगर बैटरी ख़तम भी हो जाती है तो इसमें 18W के फास्ट चार्जिंग दी गयी है जिससे ये फ़ोन मात्र कुछ मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा। 

Connectivity 

इस फ़ोन में 5G का सपोर्ट दिया गया है जिससे तेज इंटरनेट चला पाओगे इस फ़ोन में दो सिम कार्ड की स्लॉट दी गयी है और एक मेमोरी स्लॉट है New Tecno Spark 30C 5G में वाई फाई 5 ब्लूटूथ 5.1, GPS, NFC और USB Type-C जैसे सभी फीचर्स दिए गए है।

Audio and sensors

इस डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर्स के साथ एक लाउडस्पीकर है जिससे ऑडियो क्वालिटी बहुत बेहतरीन हो जाती है इसके साथ ही 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया गया है इसमें साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जिससे फ़ोन जल्दी अनलॉक हो जाता है। 

New Tecno Spark 30C 5G Price

Tecno Spark 30C 5G की कीमत ₹9,999 है 4GB RAM/64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए और ₹10,499 है 4GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए कृपया ध्यान दें कि यह कीमत समय के साथ बदल सकती है। किसी भी बदलाव की जानकारी के लिए, कृपया संबंधित वेबसाइट या स्टोर पर जाँच करें

Conclusion

टेक्नो स्पार्क 30C 5G में शानदार डिज़ाइन और कैमरा है और इसकी परफॉरमेंस भी ठीक है बजट फ़ोन के हिसाब से अगर आप भी बजट में मोबाइल खरीदेंह चाहते हो तप इसको एक बार जरूर से देख लो।

ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

इन्हे भी देखे

Honda NX125 का पेटेंट भारत में – क्या यह भारत में लॉन्च होगा?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top