OnePlus अपने लेटेस्ट फीचर्स और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ एक नया फ़ोन OnePlus 12 5G इंडिया में लांच कर दिया है यह मोबाइल की डिज़ाइन बेहद शानदार है और इसकी स्पेसिफिकेशन भी कमाल की है इस पोस्ट में आज हम आपको OnePlus 12की सभी स्पेसिफिकेशन फीचर और कीमत के बारे में बताने वाले है।
Table of Contents
Design
OnePlus 12 5G का डिज़ाइन बहुत ही शानदार और प्रीमियम बनाया गया है इसका वजन 220 ग्राम है और इसकी मोटाई 9.2 मिमी है जिसकी वजह से यह फ़ोन आराम से हाथ में पकड़ में आता है और चलने में कोई दिकत नहीं होती है
OnePlus 12 5G में Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन दी गयी है जिससे अगर यह हलके से नीचे भी गिर जाता है तो ज्यादा नुकशान नहीं होता है इसमें एक एल्यूमीनियम फ्रेम और ग्लास बैक है जिससे इसका लुक और भी शानदार लगता है OnePlus 12 में IP65 की रेटिंग दी गयी जो इसमें पानी जाने से बचाता है।
Display
OnePlus 12 में 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 1440×3168 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है यह डिस्प्ले 1 बिलियन रंगों को सपोर्ट करता है और इसमें Dolby Vision और HDR10+ टेक्नोलॉजी भी दी गयी है
इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1600 निट्स तक जाती है जिससे यह फ़ोन कड़ी धुप में भी आसानी से दिखाई देता है इस फ़ोन के डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass Victus 2 के प्रोटेक्शन दी गयी है जिससे यह फ़ोन खरोच लगने से बच जाता है।
Performance
OnePlus 12 Qualcomm के Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट द्वारा संचालित है और यह चिपसेट 4 नैनोमीटर प्रक्रिया पर आधारित है यह चिपसेट एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर और Adreno 750 GPU के साथ आता है
जिससे चाहे आप गेमिंग करो या मल्टीटाकिंग यह फ़ोन जरा सा भी लैग नहीं करता है इसमें 12GB, 16GB, या 24GB RAM के ऑप्शंस दिए गए है जिसे अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हो 256GB से लेकर 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज की क्षमता है।
Camera
OnePlus 12 के कैमरा सेटअप में एक ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है मेन कैमरा 50MP का है और यह मेन कैमरा OIS और मल्टीडायरेक्शनल PDAF के साथ दिया गया है इसके अलावा एक 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है और यह 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है और एक 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है।
इसमें कई नए कैमरे के फीचर भी दिए गए है जैसे Hasselblad Color Calibration, DualLED फ्लैश, HDR और पैनोरमा मोड की वजह से इसकी कैमरा क्वालिटी और भी बेहतरीन हो जाती है वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए यह 8K@24fps, 4K@30/60fps और 1080p@30/60/240fps तक कर सकता है ।
सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा है, जो 4K@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।
Battery and charging
OnePlus 12 में 5400mAh की बैटरी है और यह बैटरी एक बार फुल चार्ज करने के बाद पूरा दिन आराम से चल जाती है इसकी चार्जिंग स्पीड भीदमदार दी गयी है 100W के वायर्ड चार्जिंग दी गयी है और यह मात्र 26 मिनट में 100% चार्ज कर देता है
अमेरिका में इसे 80W वायर्ड चार्जिंग के साथ लांच किया गया है इसके अलावा यह 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी करता है।
Software
OnePlus 12 Android 14 पर आधारित है, जो OxygenOS 14 के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 4 प्रमुख Android अपग्रेड्स का समर्थन करता है, जिससे यूजर्स को लंबे समय तक नवीनतम फीचर्स का अनुभव मिलता है।
Connectivity and other features
OnePlus 12 में नए नए कनेक्टिविटी फीचर दिए गए है जैसे कि 5G, WiFi 6e/7, Bluetooth 5.4, NFC, और USB TypeC 3.2 इसमें इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है जिससे लॉक खोलने में आसानी होती है साथ में फोन सेफ भी रहता है।
OnePlus 12 Price
OnePlus 12 की कीमत ₹52,999 से शुरू होती है कृपया ध्यान दें कि यह कीमत समय के साथ बदल सकती है। किसी भी बदलाव की जानकारी के लिए, कृपया संबंधित वेबसाइट या स्टोर पर जाँच करें।
ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े
इन्हे भी देखे
Moto G Stylus 5G 2024 – स्पेसिफिकेशन, कीमत जाने कब लांच होगा ये दमदार फ़ोन