RRB Exam Calendar 2024 जाने कौन कौन से एग्जाम कब होने वाले है और कब आएंगी नयी भर्ती

भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे कंडीडेट के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2024 के लिए RRB Exam Calendar 2024 जारी कर दिया है  और इस कैलेंडर में भर्ती की सभी जानकारी दी गयी है जैसे कौन सी भर्ती कब आएगी उनका एग्जाम कब होगा और अन्य जानकारीइस पोस्ट में आज हम RRB की नयी भर्ती के बारे में जानकारी शेयर करेंगे जिनमें ALP, तकनीशियन, जूनियर इंजीनियर, और सबइंस्पेक्टर और कई सारे पद शामिल किये गए है।

RRB Exam Calendar 2024

RRB Exam Calendar 2024 Detail

RRB द्वारा जारी किए गए RRB Exam Calendar 2024 में बताया गया है कि अलग अलग पदों के लिए नोटिफिकेशन कब जारी किये जायेंगे और इनके एग्जाम कब कराये जायेंगे यह कैलेंडर कंडीडेट को उनकी तैयारी को टाइम के हिसाब से पूरी करने में मदद करता है यहां कुछ प्रमुख जानकारी दी गई है

आरआरबी ALP परीक्षा 2024

रिक्तियां18,799
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि20 जनवरी 2024
परीक्षा तिथि25 से 29 नवंबर 2024

आरआरबी तकनीशियन परीक्षा 2024

रिक्तियां14,298
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि9 मार्च 2024
परीक्षा तिथि16 से 26 दिसंबर 2024

आरपीएफ सबइंस्पेक्टर परीक्षा

रिक्तियां452
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि14 अप्रैल 2024
परीक्षा तिथि2 से 5 दिसंबर 2024

आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा 2024

रिक्तियां4,208
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि14 अप्रैल 2024
परीक्षा तिथिअभी निर्धारित नहीं की गई है

आरआरबी जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2024

रिक्तियां7,951
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि29 जुलाई 2024
परीक्षा तिथि6 से 13 दिसंबर 2024

Online Application Process

अगर आप RRB भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हो तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके कर सकते हो

  1. वेबसाइट पर जाएं –  [rrbcdg.gov.in](https://rrbcdg.gov.in/) पर जाएं
  2. नोटिफिकेशन पर क्लिक करे –  वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  3. जानकारी भरें –  आवश्यक जानकारी भरें, जैसे नाम, पता, और अन्य जानकारी
  4. डॉक्यूमेंट अपलोड करें –  मांगे गए डॉक्यूमेंट को पीडीऍफ़ के फॉर्मेट में अपलोड करें
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें –  दी गयी फीस को पाय करे यह अलग अलग वर्ग के लिए कम ज्यादा हो सकती है
  6. एप्लीकेशन नंबर नोट कर ले  –  आवेदन सफलतापूर्वक जमा करने के बाद, पंजीकरण संख्या को नोट कर लें

Exam Preparation Tips

रेलवे परीक्षा की तैयारी के लिए नीचे दिए गए सुझाव आपकी मदद कर सकते है 
टाइम का मैनेजमेंट – परीक्षा कैलेंडर के हिसाब से पढ़ने की एक योजना बनाये 
पाठ्यक्रम का ज्ञान –  परीक्षा के पाठ्यक्रम को अच्छे से समझें और उसके अनुसार तैयारी करें।
दोबारा पढ़े -जो आपने पहले पढ़ा हो उसको दोबारा से रिवीजन करते रहे
मॉक टेस्ट –  मॉक टेस्ट लें ताकि यह पता चल सके की आप इस भर्ती के लिए कितना तैयार है
स्वास्थ्य का ध्यान रखें –  मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है

RRB Exam Calendar 2024 Use

यह परीक्षा कैलेंडर कंडीडेट को भर्ती से से जुडी सभी जानकारी देता है

  1. डेट की नॉलेज  –  इस कैलेंडर से कंडीडेट को पता चलता है की कौन सा एग्जाम कब होगा और उसके हिसाब से वे अपनी प्रैक्टिस को मैनेज कर सकते है।
  2. परीक्षा के लिए योजना बनाना –  कंडीडेट इस कैलेंडर से तारीखों की नॉलेज लेकर अपने पढ़ाई का एक टाइम बना सकते है की कब क्या पढ़ना है।
  3. अपना एक लक्ष्य निर्धारित करना  –  तैयारी के दौरान लक्ष्य को बनाना आसान होता है।

Conclusion

RRB Exam Calendar 2024 एक एक बहुत जरूरी कैलेंडर है यह जो कंडीडेट भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे के लिए के लिए सभी जानकारी डी देता है जैसे की कौन से भर्ती कब आएगी उसका एग्जाम कब होगा और अन्य जानकारिया और इस कैलेंडर की मदद से आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं।

ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

इन्हे भी देखे

CGPSC Vacancy 2024 अप्लाई कैसे करे, एग्जाम डेट, इस भर्ती से जुडी सभी जरूरी जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top