RRB NTPC VACANCY 2024 कैसे अप्लाई करे, कट ऑफ, सैलरी जाने क्या है इसकी अप्लाई करने की लास्ट डेट

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2024 के लिए RRB NTPC VACANCY 2024 की अधिसूचना जारी की है इस बार कुल 11558 पदों के लिए वैकंसी निकाली गयी है जिसमें 3,445 अंडरग्रैजुएट और 8,113 ग्रैजुएट स्तर के पद हैं इस पोस्ट में आज हम आपको इस भर्ती से जुडी सभी जरूरी जानकारी बताएँगे।

RRB NTPC VACANCY 2024

RRB NTPC VACANCY 2024 Notification

RRB NTPC की भर्ती में हर साल लाखो फॉर्म भरे जाते है और अब तरो सरकारी नौकरी में कम्पटीशन भी बहुत है लेकिन अगर आप कड़ी मेहनत कर रहे है और एक सरकारी नौकरी की तलाश में है तो ये भर्ती आपके लिए महत्वपूर्ण है RRB NTPC को भर्ती निकालने के मेन मतलब रेलवे में नॉन टेक्निकल पदों को भरने के लिए यह भर्ती निकली जाती है।

RRB NTPC VACANCY 2024 में निकाले गए पदों की संख्या 

Graduate Level के पद 

गुड्स ट्रेन मैनेजर3,144
स्टेशन मास्टर994
चीफ कमर्शियल कुम टिकट सुपरवाइजर1,736
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कुम टाइपिस्ट1,507
सीनियर क्लर्क कुम टाइपिस्ट732

इन पदों के लिए अप्लाई करने के आपके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री होने चाहिए।

Under-Graduate Level के पद 

अकाउंट्स क्लर्क कुम टाइपिस्ट361
कमर्शियल कुम टिकट क्लर्क2,022
जूनियर क्लर्क कुम टाइपिस्ट990
ट्रेन क्लर्क72

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा पास करने की आवश्यकता होती है।

RRB NTPC VACANCY 2024 Eligibility Criteria 

Age Limit

ग्रैजुएट पदों के लिए आयु सीमा 18 से 36 वर्ष है जबकि अंडरग्रैजुएट पदों के लिए यह 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।

Qualification

 ग्रैजुएट पदों के लिए –  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री

 अंडरग्रैजुएट पदों के लिए –  12वीं कक्षा पास

Selection Process

RRB NTPC VACANCY 2024 के Selection Process में 4 स्टेप होते है 

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT 1)
  2. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT 2)
  3. टाइपिंग/स्किल टेस्ट
  4. दस्तावेज़ सत्यापन

इन चारो टेस्ट पास करने के बाद ही कंडीडेट का इस भर्ती में चयन होता है

Exam pattern

Computer Based Test 1 के लिए परीक्षा पैटर्न

कुल प्रश्न100
समय 1 घंटे 30 मिनट
विषयगणित, सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क, सामान्य जागरूकता

नीचे प्रश्नो की संख्या और उसके नंबर दिए गए है

विषय  प्रश्नों की संख्याअंक 
गणित  30  30
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क3030
सामान्य जागरूकता4040
कुल100100

Computer Based Test 2 के लिए परीक्षा पैटर्न

CBT 2 में प्रश्नों की संख्या 120 होती है और यह थोड़ा कठिन होता है। 

नीचे प्रश्नो की संख्या और उसके नंबर दिए गए है

विषय प्रश्नों की संख्याअंक
गणित 35 35
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क35 35
सामान्य जागरूकता5050
कुल120120

RRB NTPC VACANCY 2024 Application process

आपको RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा सभी आवश्यक विवरण सही से भरें फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें और फीस का भुगतान करें आवेदन करने के बाद एक प्रिंट आउट निकलवा के रख ले।

Apply Fee

श्रेणी  आवेदन शुल्क
सामान्य और OBC  ₹500
SC/ST, महिला, ट्रांसजेंडर, और दिव्यांग₹250

RRB NTPC Salary 

7वें वेतन आयोग के हिसाब से अलग अलग पदों का वेतन नीचे दिया गया है

Graduate पदों के लिए वेतन 

पद   वेतन स्तर (7वें CPC के अनुसार)प्रारंभिक वेतन (₹)
चीफ कमर्शियल कुम टिकट सुपरवाइजर635,400
स्टेशन मास्टर635,400
गुड्स ट्रेन मैनेजर29,200
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कुम टाइपिस्ट529,200
सीनियर क्लर्क कुम टाइपिस्ट 529,200

Under-Graduate पदों के लिए वेतन

पद  वेतन स्तर (7वें CPC के अनुसार)प्रारंभिक वेतन (₹)
कमर्शियल कुम टिकट क्लर्क321,700
अकाउंट्स क्लर्क कुम टाइपिस्ट219,900
जूनियर क्लर्क कुम टाइपिस्ट219,900
ट्रेन क्लर्क219,900

Important Dates

आवेदन की अंतिम तिथि –  27 अक्टूबर 2024

परीक्षा की तारीख – अभी घोषित नहीं हुई है।

Mock Test

मॉक टेस्ट लेना आपकी तैयारी के लिए बहुत फायदेमंद होता है

ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

इन्हे भी देखे

ITBP Kitchen Service Requirement 2024 Exam date

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top