18 अक्टूबर 2024 को सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने 578 ssb head constable communication result 2024 जारी किया है सभी उम्मीदवार जो इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए थे वे अब अपने परिणाम SSB की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Table of Contents
SSB head constable की भर्ती प्रक्रिया
SSB ने कुल 578 वैकंसी के लिए इस भर्ती की नोटिफिकेशन जारी करी थी इसमें जो परीक्षा करवाई गयी थी वो कंप्यूटर पर करवाई गयी थी और जिन कंडीडेट ने इस परीक्षा को पास कर लिया है उन्हें इस भर्ती की लास्ट प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा SSB head constable communication result 2024 से यह पूरा पता चल जाता है की कौन कौन से कंडीडेट इस भर्ती के मेरिट के हिसाब से चयनित हो चुके है यदि आपका नाम भी सूची में है तो आपका भी चयन हो चूका है
SSB head constable communication result 2024
हेड कांस्टेबल का अंतिम रिजल्ट अब जारी हो गया है आप इसे पीडीएफ में डाउनलोड भी कर सकते है और इस पीडीएफ में जो कंडीडेट चयनित हो गए है उनका नाम रोल नंबर और फादर नाम दिया हुआ होगा ताकि वो पहचान कर सके और इस रिजल्ट को कंडीडेट के लिखित टेस्ट फिजिकल और जितने भी स्टेप है उनको पास करने के बाद बनाया गया है।
SSB head constable communication result 2024 कैसे चेक करें
अपने SSB हेड कांस्टेबल अंतिम परिणाम 2024 को देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: SSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं- [ssbrectt.gov.in](http://ssbrectt.gov.in)
- परिणाम अनुभाग पर जाएं – होमपेज पर परिणाम टैब देखें
- सही लिंक पर क्लिक करें – SSB हेड कांस्टेबल अंतिम परिणाम 2024 के लिंक पर क्लिक करें
- PDF डाउनलोड करें – परिणाम एक PDF फ़ाइल के रूप में उपलब्ध होगा आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और अपने रोल नंबर की खोज कर सकते हैं।
- अपने विवरणों की जांच करे – PDF में आपको अपना रोल नंबर, नाम, श्रेणी, और चयन स्थिति मिलेगी
और आपसे निवेदन है की इस पीडीएफ को प्रिंटआउट निकलवाके आप अपने पास भी रख ले सायद यह आगे काम भी आ सकता है।
SSB head constable communication result 2024 Cut off Marks
SSB हेड कांस्टेबल के रिजल्ट के साथ कट पफ्फ़ मार्क्स भी बताये गए है अलग अलग वर्ग के लिए कट ऑफ मार्क्स में छूट दी गयी है और ये कम से कम नंबर होते है जिनमे कंडीडेट को पास किया जाता है इससे कम नंबर वाले लोगो का चयन नहीं होता है
जनरल (UR) | 96 अंक |
OBC | 92 अंक |
EWS | 88 अंक |
SC/ST | 80 अंक |
जो कंडीडेट इन कट ऑफ मार्क्स को प्राप्त कर लेते है या पर कर जाते है उन्हें अगले प्रक्रिया के लिए बुलाया जाता है।
SSB HC रिजल्ट मेन जानकारी
जब आप SSB हेड कांस्टेबल के रिजल्ट को देख रहे हो तब इन जानकारी को जरूर चेक कर ले
- रोल नंबर
- उम्मीदवार का नाम
- जन्म तिथि
- लिंग
- श्रेणी (जनरल, OBC, SC, ST)
- चयन स्थिति (चुने गए या नहीं)
इस डिटेल को चेक करने के बाद आपके रिजल्ट की सही पुष्टि हो जाएगी और आप भ्रम से बच जाओगे।
SSB हेड कांस्टेबल अंतिम परिणाम 2024 के बाद क्या करें?
यदि आपका नाम SSB हेड कांस्टेबल के रिजल्ट में आ गया है तो आपको इस मेहनत के लिए बधाई और अब आपको इसके अगले स्टेप यानि डॉक्यूमेंट वारीफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा इसलिए आपसे अनुरोध यही की इसकी ऑफिसियल वे बसिटर को डेली चेक करते है और नोटिफिकेशन भी आन कर ले।
Conclusion
SSB हेड कांस्टेबल रिजल्ट में कई सारे बच्चो का सिलेक्शन हो गया है तो उन सभी लोगो को बधाई और अब वे अगले स्टेप के लिए अपनी तैयारी कर ले।
ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े
इन्हे भी देखे
Bihar STET Result 2024 अभी चेक करे, कट ऑफ मार्क्स मेरिट लिस्ट सारी जानकारी