UPPSC Agriculture Services Mains Online Form 2024 कैसे भरे जाने पूरा प्रोसेस

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा UPPSC Agriculture Services भर्ती 2024 के तहत प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा 18 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी और इसके लिए कुल 268 पदों के लिए वैकंसी निकाली गयी थीइस पोस्ट में हम आपको UPPSC कृषि सेवा भर्ती की सभी जरूरी जानकारी बताने वाले है जिसमें महत्वपूर्ण तिथियां, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, और तैयारी के टिप्स होंगे।

UPPSC Agriculture Services

UPPSC Agriculture Services भर्ती से जुडी कुछ जरूरी बाते

UPPSC कृषि सेवा परीक्षा को विभिन्न सरकारी पदों जैसे कि जिला उद्यान अधिकारी, खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी और वरिष्ठ तकनीकी सहायक में भर्ती के लिए किया जाता है इस बार कुल 268 पदों की भर्ती की जा रही है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल 2024 से 10 मई 2024 तक किए गए थे।

महत्वपूर्ण जानकारी

परीक्षा तिथि (प्रारंभिक)18 अगस्त 2024
रिक्तियों की संख्या268
वेतन₹44,900 – ₹1,77,500
क्वालिफिकेशनस्नातक/पोस्टग्रेजुएट

UPPSC Agriculture Services Bharti Selection Process

UPPSC कृषि सेवा परीक्षा में चयन प्रक्रिया कई चरणों में होती है

  1. प्रारंभिक परीक्षा – इसमें 120 प्रश्न होते है जो ऑब्जेक्टिव होते है मतलब आपको सही उत्तर का चयन करना होता है और इनके टोटल नंबर 300 है। यह परीक्षा सामान्य अध्ययन और कृषि विषयों के सिलेबस पर कराई जाती है।
  2. मुख्य परीक्षा –  मुख्य परीक्षा में विभिन्न विषयों के लिए प्रश्न होते हैं जिसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य हिंदी, और वैकल्पिक विषय भी होते है।
  3. डॉक्यूमेंट वारीफिकेशन  –  मुख्य परीक्षा में पास होने वाले कंडीडेट को डॉक्यूमेंट चेक करने के लिए बुलाया जाता है जो केवल समूह ‘ए’ पदों के लिए होता है।

UPPSC Agriculture Services Bharti Eligibility 

UPPSC कृषि सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कंडीडेट को नीचे दी गयी  क्वालिफिकेशन और आयु को पूरा करना होगा

Qualification – उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि/ उद्यानिकी या संबंधित क्षेत्र में स्नातक/परास्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

Age Limit –  उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2024 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों को 5 वर्ष और ओबीसी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

Apply Process

UPPSC Agriculture Services परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए इसमें ऑनलाइन प्रक्रिया दी गयी थी

  1. ऑनलाइन लॉगिन  –  UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और इस भर्ती की नोटिफिकेशन पर क्लिक करे।
  2. लॉगिन करे  – अगर पहले से अकाउंट बना रखा है तो लॉगिन करे नहीं तो नया अकाउंट बनाये।
  3. एप्लीकेशन फॉर्म भरे –  सभी जरूरी जानकारी सही सही फॉर्म मे भरे।
  4. आवेदन शुल्क का भुगतान –  जो भी पेमेंट दिखाई जा रही हो उसको भुगतान करे।
  5. सबमिट करे  –  फॉर्म को एक बार दोबारा चेक करे साड़ी डिटेल और फिर सबमिट कर दे।

Exam pattern and syllabus

UPPSC Agriculture Services परीक्षा का सिलेबस और इसका परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है 

1st Exam

प्रश्नों की संख्या120
कुल अंक300
प्रश्नों का प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQs)
समय2 घंटे
नकारात्मक अंकन0.33 अंक

Main Exam

कुल अंक250 अंक
प्रश्नों का प्रकारलिखित
समय3 घंटे

Syllabus

सबसे पहली वाली परीक्षा में सामान्य अध्ययन और कृषि विषयों से संबंधित विषय शामिल हैं जैसे भारतीय इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति फसलों का उत्पादन, मृदा विज्ञान, पशुपालन, कृषि योजनाएं

मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन, सामान्य हिंदी और एक वैकल्पिक विषय होगा, जो उम्मीदवार के चयनित पद के अनुसार होगा।

Preparation Tips

UPPSC Agriculture Services परीक्षा की तैयारी के लिए नीचे कुछ सुझाव दिए गए है

  1. एक टाइम बनाये  –  हर विषय के लिए एक निश्चित टाइम डिसाइड करे।
  2. पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र हल करें –  इससे आपको परीक्षा के लेवल का पता लग जायेगा और प्रश्न के टाइप क्या होता ये भी पता चलेगा।
  3. नोट्स बनाएं –  जरूरी विषयो या जो टॉपिक हो उनके नोट बना ले और उन्हें दोबारा पढ़े।
  4. न्यूज़ देखे अखबार पढ़े  –  जो अखबार आते है उन्हें पढ़े न्यूज़ देखे और इस सभी चीजों से जागरूक रहे।
  5. स्वस्थ रहें –  मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

परीक्षा के बाद की प्रक्रिया

प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा और जो कंडीडेट इस परीक्षा को पास कर लेते है उन्हें फिर मेन परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा और अंतिम चयन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर होगा।

Salary

जिन कंडीडेट का इसमें चयन हो जाता है उन्हें ₹44,900 से ₹1,77,500 तक का वेतन मिलेगा जो पद के अनुसार होगा ।

Conclusion

UPPSC कृषि सेवा भर्ती 2024 एक शानदार मौका है सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले कंडीडेट के लिए सभी कंडीडेट को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन की अंतिम तिथियों को ध्यान में रखें और अपनी तैयारी में कोई कमी न छोड़ें।

ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

इन्हे भी देखे

Rajasthan CET 12th Level result 2024 – कटऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version