Bihar Shikshak Bharti Admit Card और Exam Date कब मिलेगा एडमिट कार्ड BPSC TRE 4.0

बिहार सार्वजनिक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार राज्य शिक्षक भर्ती परीक्षा BPSC TRE 4.0 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दी थी इस परीक्षा का आयोजन बिहार में सरकारी स्कूल के टीचर के चयन के लिए कराई जाती है BPSC TRE परीक्षा एक साल में दो बार कराइ जाती है पहली बार यह परीक्षा मार्च और दूसरी बार अगस्त में आयोजित की जाती है तो आज हम आपको इस बिहार शिक्षक भर्ती के बारे में इस पोस्ट सारी जानकारी शेयर करने वाले है जैसे कि रजिस्ट्रेशन, परीक्षा की तिथि, आवेदन शुल्क, और परीक्षा पैटर्न तो ध्यान पढ़े।

Bihar Shikshak Bharti Admit Card (1)

Bihar Shikshak Bharti Registration process 

BPSC TRE 4.0 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 2 सितंबर 2024 से शुरू हो गया था और 15 सितंबर 2024 इसकी आखिरी डेट है अप्लाई करने की और इस भर्ती का एग्जाम बिहार के सभी जिलों में ऑफलाइन मोड में किया जाएगा और यह परीक्षा अक्टूबर महीने के तीसरे सप्ताह में आयोजित कराई जाएगी। 

Bihar Shikshak Bharti Admit Card और Exam Date महत्वपूर्ण जानकारी

 आयोग – बिहार सार्वजनिक सेवा आयोग (BPSC)
 परीक्षा का नाम – बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) 2024
 परीक्षा स्तर – राज्य स्तर
 आवेदन तिथि – 2 से 15 सितंबर 2024 (अनुमानित)
 परीक्षा की तिथि – अक्टूबर 2024 का तीसरा सप्ताह
 पद –  बिहार राज्य शिक्षक
 परीक्षा का मोड – ऑफलाइन लिखित
 आवेदन शुल्क – सामान्य – ₹750, SC/ST – ₹200, महिला – ₹200, PwD – ₹200, अन्य – ₹750
 आधिकारिक वेबसाइट –  [www.bpsc.bih.nic.in](http://www.bpsc.bih.nic.in)

BPSC TRE 4.0 का अधिसूचना और पंजीकरण प्रक्रिया

BPSC ने TRE 4.0 इस भर्ती की आधिकारिक सूचना अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की थी इसमें सभी आवश्यक जानकारी दी गयी थी जैसे की अप्लाई कैसे करे सब्जेक्ट क्या क्या होंगे और परीक्षा कैसे कराई जाएगी साथ में चयन कैसे किया जायेगा उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन भरें।

BPSC TRE 4.0 आवेदन की प्रक्रिया

BPSC TRE 4.0 में अप्लाई करने के लिए दो स्टेप को फॉलो करना होगा

1. पंजीकरण:

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा 
  • BPSC TRE 4.0 Vacancy 2024 पर क्लिक करें
  • सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, और आधार नंबर भरें
  • और सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पे क्लिक करे और लॉगिन idऔर पासवर्ड प्राप्त करे

2. फॉर्म भरना:

  • फिर से BPSC की वेबसाइट पर जाएं और BPSC TRE 4.0 Vacancy 202 लिंक पर क्लिक करें
  • जो यूजर आईडी और पासवर्ड आपको दिया गया है वो यहाँ पर डाले और सबमिट पे क्लिक करे 
  • दिए गए फॉर्म को भरे और जो फीस दी गयी है उसको भुगतान करे 
  • ये प्रक्रिया होने के बाद आप एप्लीकेशन का प्रिंट आउट निकलवा ले 

BPSC TRE 4.0 exam pattern and subject

BPSC TRE 4.0 के लिए परीक्षा नीचे दिया गया है

 कुल प्रश्न –  150
 कुल अंक – 150

विषय   प्रश्नों की संख्याकुल अंक 
भाषा     30       30      
सामान्य अध्ययन 40     40    
संबंधित विषय     80         80        
कुल           150        150       

सभी कंडीडेट जो इसकी तैयारी करना चाहते है उनसे ये निवेदन है की इसका पाठ्यक्रम वो ओफिसिअल वेबसाइट से ही डाउनलोड करे और उस हिसाब से तैयारी करे।

BPSC TRE 4.0 important document

BPSC TRE 4.0 में अप्लाई करने के लिए आपके पास नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने जरूरी है

  •  मैट्रिक प्रमाणपत्र/मार्कशीट
  •  शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाणपत्र
  •  ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  •  पहचान पत्र (आधार कार्ड)
  •  हाल की पासपोर्ट साइज फोटो
  •  सामान्य आवेदन फॉर्म (CAF)

Conclusion

Bihar Teacher Recruitment Exam 4.0 एक महत्वपूर्ण अवसर है उन सभी के लिए जो बिहार में शिक्षक के पद पर काम करने की इच्छा रखते हैं।

ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

इन्हे भी देखे

Indian coast guard bharti 2024: सैलरी आवेदन कैसे करे फायरमैन, बढ़ई और अन्य पदों के लिए भर्ती

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version