Indian coast guard bharti 2024: सैलरी आवेदन कैसे करे फायरमैन, बढ़ई और अन्य पदों के लिए भर्ती

Indian coast guard bharti 2024 में फायरमैन, सिविलियन MT ड्राइवर, बढ़ई और अन्य पदों के लिए भर्ती का ऐलान किया है अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है और आवेदन करना चाहते है तो ये आपके लिए एकदम सुनहराऔर सभी कंडीडेट जो भी आवेदन करना चाहते है उनसे अनुरोध हैं की वे अपना फॉर्म या आवेदन ऑफलाइन के जरिये कर।

Indian coast guard bharti 2024

Indian coast guard bharti 2024 में पदों की संख्या और उसकी जानकारी 

इस बार Indian coast guard ने कई पदों पर वैकंसी निकली हुई है

  •  सिविलियन MT ड्राइवर (आम श्रेणी) –  इस पद के लिए 2 कंडीडेट की जरूरत है और उनकी जो पोस्टिंग होगी वो कोलकाता/हल्दिया/भुवनेश्वर में होगी 
  •  फोर्कलिफ्ट ऑपरेटर –  01 पद (भुवनेश्वर)
  •  शीट मेटल वर्कर (कुशल) –  01 पद (पराडीप)
  •  बढ़ई (कुशल) – 01 पद (पराडीप)
  •  फायरमैन –  01 पद (कोलकाता)

Indian coast guard bharti 2024 के लिए Qualification और Age कितनी होनी चाहिए 

इस भर्ती में हर पद के लिए उनकी Qualification और आयु अलग अलग रखी गयी है यहां पर हर पद के लिए आवश्यक विवरण दिया गया है

1. सिविलियन MT ड्राइवर (आम श्रेणी)

  • योग्यता –  इस पद के लिए आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना चाहिए और आपके पास बाइक और चार पहिया वाहनों का ड्राइविंग लाइसेंस होने चाहिए साथ में 2 साल के एक्सपीरियंस होना जरूरी है 
  • आयु सीमा –  18 से 27 वर्ष
  • वेतन –  ₹19,900/

2. फोर्कलिफ्ट ऑपरेटर

  • योग्यता – इस पद के लिए भी आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना चाहिए और आपके पास बाइक और चार पहिया वाहनों का ड्राइविंग लाइसेंस होने चाहिए साथ में ITI का प्रमाण पत्र होने चाहिए 
  • आयु सीमा – 18 से 27 वर्ष
  • वेतन – ₹19,900/

3. शीट मेटल वर्कर (कुशल)

  • योग्यता –  मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन पास, ITI प्रमाणपत्र, और ट्रेड एंट्रेंस परीक्षा पास
  • आयु सीमा – 18 से 27 वर्ष
  • वेतन – ₹19,900/

4. बढ़ई (कुशल)

  • योग्यता –  मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन पास, ITI प्रमाणपत्र, और ट्रेड एंट्रेंस परीक्षा पास।
  • आयु सीमा – 18 से 27 वर्ष
  • वेतन – ₹19,900/

5. फायरमैन

  • योग्यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन पास और शारीरिक रूप से सक्षम।
  • आयु सीमा – 18 से 27 वर्ष
  • वेतन – ₹19,900/

Indian coast guard bharti 2024 के लिए कैसे अप्लाई करे

अगर आप भी इस भर्ती के लिए इंटरेस्टेड है और आवेदन करना चाहते है तो आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा क्योकि इसमें ऑनलाइन आवेदन करने का कोई भी सिस्टम नहीं दिया गया है आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है अप्लाई करने की प्रक्रिया नीचे दी गयी है 

  1. आवेदन पत्र भरें – सभी आवश्यक जानकारी सही सही भरें और बिलकुल ध्यान रखे की उसमे से कोई भी गलती न हो
  2. पता लिखें – आपको ये लेटर नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा

   To,
   Headquarters,
   Coast Guard Region (NE), {for CSO (P&A)}
   Synthesis Business Park 6th Floor, Shrachi Building
   Rajarhat, New Town, Kolkata – 700161

3. लिफाफे पर लिखें – अपने लिफाफे पर “Application for the post of __ against” लिखना बिलकुल भी न भूले
4. अंतिम तिथि –  ध्यान रखें कि आवेदन पत्र 30 दिनों के भीतर भेजा जाना चाहिए

निष्कर्ष

यह Indian coast guard bharti का एक बहुत जरूरी मौका है खासकर उन लोगो के लिए जो मेहनत कर रहे है और एक सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है और जिनके पास इसमें दी गयी सभी योग्यताये है उनको इस मौके का जरूर लाभ उठाना चाहिए और आपको ये पत्र दिए गए पते पर तीस दिन के भीतर ही भेजना होगा  है जब भी इसकि नोटिफिकेशन इसकी वेबसाइट पे डाली जाएगी आप इस वेबसाइट पे जाकर डेली चेक करते रहे

ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

इन्हे भी देखे

Allahabad High Court Bharti 2024: यहाँ से अभी करे अप्लाई और पाए सरकारी नौकरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version