आजकल तो सभी को स्मार्टफोन की जरूरत है और ब्रांड नए नए स्मार्टफोन लांच कर रहे है इसी बीच ने दो स्मार्टफोन New Xiaomi 14T 5g और New Xiaomi 14T Pro 5g लांच किया है
इन दोनों फोन को बहुत जल्दी ही लॉन्च किया गया है और इनमे कई सारे नए नए फीचर्स दिए गए है जो लोगो को बहुत पसंद आ रहे है और इसा डिज़ाइन भी खतरनाक दिया है तो आज हम ईसिस फ़ोन के बारे में आपके साथ सारी डिटेल्स शेयर करने वाले है।
Table of Contents
Display and design
New Xiaomi 14T 5g और New Xiaomi 14T Pro 5g दोनों मोबाइल में 6.67 इंच का 144Hz AMOLED डिस्प्ले लगा हुआ है ऐसी स्क्रीन में आप गेम ख्लो चाहे फिर मूवी देखे तगड़ा मजा आने वाला है और अगर धुप में हो तो इसकी ब्राइटनेस भी बहुत बढ़ जाती है मतलब 4,000 निट्स तकजिससे कितना भी भयंकर धुप हो इसकी स्क्रीन हमेश दिखाई देगी
डिजाइन की बात करें तो 14T Pro में हल्का कर्व्ड बैक पैनल लगा है और 14T का बैक पैनल फ्लैट दिया है और सबसे बढ़िया बात इन दोनों फ़ोन में IP68 की रेटिंग दी गयी है मतलब ये दोनों फ़ोन मिटटी और हलके पानी से आराम से बच जायेंगे।
Processor
New Xiaomi 14T 5g और New Xiaomi 14T Pro 5g दोनों मोबाइल में MediaTek का Dimensity चिपसेट का यूज किया गया है और इस वजह से इन दोनों मोबाइल्स का परफॉरमेंस बहुत तगड़ा हो जाता है
14T Pro में Dimensity 9300+ प्रोसेसर लगा हुआ है जिसमें 3.4GHz Cortex-X4 कोर और Immortalis-G720 MC12 ग्राफिक्स दिए हुए है और आप इसमें तगड़े गेम खेलो चाहे हैवी एप्प चलाओ या मल्टीटास्किंग करो आपको बेस्ट परफॉरमेंस मिलाने वाली है लेकिन एक और बात Xiaomi 14T में चिपसेट तो तगड़ी है लेकिन इसकी परफॉरमेंस थोड़ी कम है।
Camera
लोग फ़ोन लेते समय सबसे जादा ध्यान कैमरा पर देते है तो New Xiaomi 14T Pro 5g में बहुत शानदार कैमरा और सेटअप दिया गया है इसमें 50 MP का Light Fusion 900 मेन कैमरा लगा हुआ है और यह कैमरा f/1.6 अपर्चर के साथ लैस है
इसके अलावा 60mm का 50 MP जूम कैमरा और 15mm का 12 MP अल्ट्रावाइड कैमरा भी इसमें लगा हुआ है जिससे आप जब भी फोटो खीचेंगे तो फोटो बेहत क्लियर और शानदार आने वाली है चाहे आप रात में ही क्यों न खींच रहे हो।
और दूसरे New Xiaomi 14T 5g में भी तगड़ा कैमरा दिया गया है जिसमें 50 MP का मेन कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ है। इसका जूम कैमरा 50mm और f/1.9 अपर्चर के साथ लैस है दोनों फोन में 15mm f/2.2 का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है।
Battery and charging
इन दोनों फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी हुई है और यह बैटरी पूरा दिन आराम से चलेगी New Xiaomi 14T Pro 5g में 120W फ़ास्ट चार्जिंग दी गयी है जिससे आप फ़ोन मात्र कुछ मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा इसके अलावा इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग भी दी गयी है जिससे एकदम प्रीमियम फील आती है लेकिन New Xiaomi 14T 5g में 67W फ़ास्ट चार्जिंग तो दी गयी है लेकिन इसमें वायरलेस चार्जिंग है।
Software
दोनों ही मोबाइल Xiaomi के HyperOS से लैस है जिसमें Advanced AI और Google की Gemini और Circle to Search जैसे खतरनाक फीचर्स दिए गए है और इन फीटर्स के यूज से आप मोबाइल को और भी अच्छे तरीके से इस्तेमाल कर सकते हो।
New Xiaomi 14T 5g Price और New Xiaomi 14T Pro 5g price
Xiaomi 14T की शुरुआती कीमत 60,792.02 है और यह चार कलर्स में लांच किया गया है Titan Gray, Titan Blue, Titan Black और Lemon Gree लेकिन Xiaomi 14T Pro की कीमत 74,820.94 से शुरू है और यह Titan Gray, Titan Blue, और Titan Black कलर अवलेबल है
कृपया ध्यान दें कि यह कीमत समय के साथ बदल सकती है। किसी भी बदलाव की जानकारी के लिए, कृपया संबंधित वेबसाइट या स्टोर पर जाँच करें।
ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े
इन्हे भी देखे
New OPPO Find X8 Pro 5G – 6500 mAh की तगड़ी बैटरी और धासू कैमरे वाला OPPO का फ़ोन