Xiaomi 15 Pro कीमत, स्पेसिफिकेशन जाने कब लांच होगा ये दमदार फ़ोन

एक बार फिर से Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन सीरीज के साथ के साथ मार्किट में आ रही है Xiaomi 15 Pro और Xiaomi 15 को 29 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा इन फ़ोन की डिज़ाइन काफी शानदार बनायीं गयी है और ये फ़ोन परफॉरमेंस में भी पीछे नहीं है हाल ही में Xiaomi ने 15 Pro की बैटरी की कैपेसिटी कैमरा की जानकारी को शेयर किया है तो चलिए आपको इस स्मार्टफोन के बारे में सभी जानकारी बताते है।

Battery Capacity

सबसे पहले बात करते हैं बैटरी की Xiaomi 15 Pro में 6,100 mAh की तगड़ी बैटरी दी गयी है और यह बैटरी पिछले वाले मॉडल से 38% बेहतर बैटरी लाइफ देती है और इसे एक बार फुल चार्ज करने पे आराम से पूरा दिन इस्तेमाल कर सकते है खासकर गेमिंग वालो के लिए जादा परफेक्ट है लेकिन  Xiaomi 15 के बैटरी की कैपेसिटी के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं निकल कर आयी है लेकिन यह भी 23% बेहतर बैटरी लाइफ देने वाली है पिछले मॉडल की तुलना में। 

Display And Design

Xiaomi 15 Pro की डिज़ाइन काफी शानदार बनायीं गयी है इसकी स्क्रीन में 1.38 मिमी की समान बेज़ेल्स दिए गए है और यह 2K रेज़ोल्यूशन के साथ आता है है मतलब वीडियो देखने में शानदार क्वालिटी मिलने वाली है कंपनी ने डिस्प्ले में डिमिंग और कम बैटरी ख़तम होने की भी बात कही है इसमें 3200 nit पीक ब्राइटनेस उपलब्ध हैदी गयीहै जिससे इसकी स्क्रीन कड़ी धुप में भी आराम से दिखाई देती है इसके अलावा प्रो मॉडल में एक माईक्रो क्वाड कर्व्ड ग्लास दिया गया है जो इसकी डिज़ाइन की और भी शानदार बना देता है।

Xiaomi 15 Pro Camera

अब बात करते हैं कैमरा की Xiaomi 15 Pro में 5x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है जो पिछले मॉडल के 3.2x से एक बड़ा अपडेट है यह कैमरा सिस्टम Leica के साथ मिलकर बनाया गया है और इसमें Xiaomi AISP 2.0 की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है इस कैमरे से आप शानदार फोटो खींच सकते हो और इसकी क्वालिटी भी शानदार आती है चाहे दिन हो या फिर रात।

जो इसके सैंपल दिखाए गए है उनमे भी काम रोशनी में भी शानदार फोटो खींची गयी है टेलीफोटो कैमरा से ली गई फोटो रात में भी शानदार दिखाई देती हैं और साथ में में कैमरा से भी अच्छी डिटेल्ड फोटो कैप्चर होती है। 

Other Features

जहां तक Xiaomi 15 की बात है इसमें 3.2x टेलीफोटो लेंस होगा लेकिन डिजिटल क्रॉपिंग का का इस्तेमाल करके आप 120mm (5x) तक की तस्वीरें आराम से ले सकते है इस मॉडल में भी कैमरा की क्वालिटी काफी अच्छी दी गयी है जिसमे फोटो एकदम क्लियर आती है और छोटी से छोटी डिटेल कैप्चर होती है। 

Processor and Performance

Xiaomi 15 और 15 Pro दोनों में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है जो CPU और GPU की परफॉरमेंस में एक शानदार परफॉर्मन्स देने में मदद करता है इसके साथ Xiaomi ने एक नया माइक्रोआर्किटेक्चर शेड्यूलर को भी बनाया है और इसकी वजह से इसमें टास्क थोड़ा जल्दी कम्पलीट होते है मतलब कोई भी एप्प अगर खोलते हो तो वो जल्दी खुलेगा कुल मिलकर जल्दी रिस्पांस आता है।

Xiaomi 15 Pro Sensor 

Xiaomi 15 सीरीज HyperOS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगी जो Android 15 पर आधारित है इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है जिससे यह फ़ोन जल्दी अनलॉक तो हो ही जाता है साथ में सेफ भी रहता है ।

Conclusion

Xiaomi 15 और 15 Pro दोनों ही स्मार्टफोन के डिज़ाइन बेहद शानदार बनायीं गयी है और इसकी परफॉरमेंस भी तगड़ी है चाहे आप गेमिंग करो या मल्टीटास्किंग इसमें जरा सा भी लैग देखने को नहीं मिलेगा और साथ में बैटरी भी दमदार दी गयी है।

ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

इन्हे भी देखे

iQOO 12 Lite 5G कीमत, स्पेसिफिकेशन लांच डेट हो गयी कन्फर्म अभी देखे इसकी पूरी डिटेल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version