Yamaha FZS V5 – कीमत, माइलेज और जाने कब होगी ये बाइक इंडिया में लांच

यामाहा ने इंडियन मार्किट में अपनी नयी बाइक Yamaha FZS V5 को जल्द ही लांच करने जा रही है इस बाइक को आजकल के लड़के बहुत पसंद करते है क्योकि यह स्पोर्टी लुक के साथ आती है ऊपर से 150cc की मोटरसाइकिल है। इस बाइक का डिज़ाइन बेहद शानदार और प्रीमियम है साथ में यह बाइक माइलेज भी दमदार देती है तो आज हम आपको इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी शेयर करेंगे

Design 

Yamaha FZS V5 में में इसके पहले वाले वैरिएंट के तुलना में कई नए फीचर्स और अपडेट किये गए है इस बाइक में लगी नई हेडलाइट और टेल लाइट डिज़ाइन की वजह से यह एकदम स्पोर्ट बाइक की तरह लगती है

इसके अलावा इसमें एक रिवाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है जिससे यह और भी देखने में अच्छी लगती है साथ में यह बहुत यूजफुल भी है इस बाइक की बॉडी ग्राफिक्स भी ऑप्शनल हैं जिसे इसको ख़रीदन वाले अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज करा सकते है।

Engine and performance

Yamaha FZS V5 में 149cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, 2-वाल्व फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा है जो 12.4 PS @ 7250 rpm और 13.3 Nm @ 5500 rpm का मैक्स टॉर्क जनरेट करता है इस बाइक में 5 गिअर दिए गए है

जिससे इसे चलाने वाला भीड़ और रास्ता के हिसाब से गिअर बदल सकता है ताकि बाइक स्मूथ चले इस बाइक की टॉप स्पीड हाईवे के लिए एकदम परफेक्ट है और भीड़ भाड़ वाले इलाके में भी या शानदार परफॉरमेंस देती है।

Mileage

Yamaha FZS V5 का माइलेज लगभग 46 किमी प्रति लीटर है मतलब यह एक लीटर में 40-45 किलो मीटर तक आराम से जा सकती है।

Suspension and Braking

इस बाइक में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन का यूज किया गया है ब्रेकिंग सिस्टम में 282 मिमी का फ्रंट डिस्क और 220 मिमी का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है और इस ब्रेक में साथ में सिंगल चैनल एबीएस आता है इससे यह आपको बाइक चलाते वक्त ज्यादा सेफ्टी देता है ताकि आप आराम से बाइक चला सके।

Connectivity

Yamaha FZS V5 में पूरी तरह से LED लाइटिंग दी गई है जिसमें हेडलाइट, टेल लाइट और इंडिकेटर्स ये सभी दिए गए है इसके अलावा इसमें एक LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जिसमें यामाहा Y-Connect ऐप के जरिए Bluetooth कनेक्टिविटी का फीचर दिया हुआ है

इस ऐप के माध्यम से राइडर्स कॉल/मैसेज नोटिफिकेशन, लास्ट पार्क की गई लोकेशन, फोन बैटरी और सर्विस रिमाइंडर जैसे सभी नोटिफिकेशन उसके फ़ोन पे आती रहेंगी।

Safety and other features

Yamaha FZS V5 में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच जैसे सभी फीचर्स इस बाइक में दिए गए है जिससे इस बाइक को चलाने पे सेफ्टी जादा बढ़ जाती है इस बाइक का डिज़ाइन जो बनाया गया है इसे एक एरोडायनामिक फॉर्म देता है जिससे इसे चलाने पे यह जादा कण्ट्रोल में रहती है।

Price and variants

Yamaha FZS V5 को दो वेरिएंट्स में लांच किया गया है स्टैंडर्ड और डीलक्सस्टैंडर्ड मॉडल की कीमत ₹1,29,200 है और यह दो रंगों में अवेलेबल की गयी है मैट ब्लैक और डार्क मैट ब्लू लेकिन डीलक्स वेरिएंट की कीमत ₹1,29,700 है और यह छह कलर में अवलेबल है

इसमें कलर है साइबर ग्रीन, आईस फ्लुओ-वर्मिलियन, मेटालिक ग्रे, मेजेस्टिक रेड, रेसिंग ब्लू, और मैट ब्लैक कृपया ध्यान दें कि यह कीमत समय के साथ बदल सकती है। किसी भी बदलाव की जानकारी के लिए, कृपया संबंधित वेबसाइट या स्टोर पर जाँच करें

Conclusion

Yamaha FZS V5 न केवल एक स्टाइलिश मोटरसाइकिल है इसके साथ साथ यह बाइक परफॉरमेंस भी दमदार देती है और इसका डिज़ाइन नए लड़को को बहुत पसंद आता है।

ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

इन्हे भी देखे

Yamaha R9 Bike – लांच डेट, स्पेसिफिकेशन और जाने कितनी होने वाली है इस बाइक की कीमत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version