Yamaha R9 Bike – लांच डेट, स्पेसिफिकेशन और जाने कितनी होने वाली है इस बाइक की कीमत

अगर आपको बाइक चलाने बहुत पसंद है और आप एक स्पोर्ट लुक वाली बाइक लेना चाहते हो तो अभी जल्दी यामाहा ने अपनी नयी बाइक Yamaha R9 Bike को लांच करने जा रही है पिछले कई सालो से इस बाइक के बारे में बाते हो रही थे लेकिन अब इसकी लांच डेट कन्फर्म हो गयी है तो चलिए आपको इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते है। 

Yamaha R9 Bike

Yamaha R9 Bike जानकारी 

यामाहा ने अमेरिका में एक में एक इवेंट कराया था जिसमे उन्होंने लांच होने वाली इस नई बाइक की सभी स्पेसिफिकेशन को उस इवेंट में बताया था R6 को बंद करने के बाद यामाहा बाइक को पसंद करने वाले लोगो को एक नयी बाइक क तलत कर रहे थे

और इसलिए यामाहा ने ये नई बाइक Yamaha R9 Bike  को लांच करने जा रही है यामाहा ने बताया है की यह बाइक की बराबरी तो नहीं कर सकती लेकिन इसकी डिज़ाइन और परफॉरमेंस कमी महसूस नहीं होने देगी।

Design and style

Yamaha R9 Bike का लुक बहुत ही स्टाइलिश और प्रीमियम है और यह स्पोर्ट बाइक है इसलिए यह और भी अच्छी लगती है इसकी सामने की तरफ R6 की तरह ही LED लाइट स्ट्रिप्स हैं

रेम एयर इनटेक की जगह R7 की तरह हेडलाइट्स हैं जिससे इस बाइक की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है इसके साथ ही रियर सेक्शन भी नया है जिसमे R6 की तरह हो कुछ डिज़ाइन दी गयी है।

Riding Experience

Yamaha R9 Bike को चलाने में बहुत मजा आता है एर्गोनोमिक डिज़ाइन की वजह से यह हाईवे हो या सड़क दोनो पर बेहद शानदार तरीके से चलती है इसकी क्लिप ऑन हैंडलबार्स थोड़े नीचे हैं जिससे इसमें बैठने पर पूरा स्पोर्ट वाली बाइक का मजा आता है

Chassis and suspension

Yamaha R9 Bike का फ्रेम एल्युमिनियम से बना है और यह हल्का होने के साथ साथ बहुत मजबूत भी है यामाहा ने इसे खास R9 के लिए ही बनाया है क्योकि यह दूसरी बाइक से लगा दिखे इसमें जो सस्पेंशन लगा है

वो KVB द्वारा बनाया गया है जिसमें पूरी तरह से फॉर्क और शॉक हैं इससे इसे चलाने वाला अपनी राइड के हिसाब से पीछे बैठने वालो को जादा झटके महसूस नहीं होते है और यह स्मूथ चलती है।

Engine Performance

Yamaha R9 Bike में 890cc का ट्रिपल-सिलेंडर इंजन दिया है जो MT-09 में भी दिया गया था लेकिन इस बाइक में यह इंजन कम फ्यूल खाता है इस बाइक की गिअर बदलने को आसान बनाने के लिए  रियर स्प्रोकेट को दो दांतों से घटाया गया है

जिसकी वजह से यह इंजन लगभग 120 हॉर्सपावर का उत्पादन करता है और इसी वजह इ यह ट्रैक पर एकदम दमदार परफॉरमेंस देने के लिए बिलकुल रेडी है।

Braking System

यामाहा ने ब्रेकिंग सिस्टम पर भी ध्यान दिया है Yamaha R9 Bike में Brembo Stylema कैलीपर्स और स्टील-ब्रेडेड लाइन्स का का इस्तेमाल किया गया है और इस वजह से जो इसका ब्रैकिंग सिस्टम है वो बेहद शानदार हो जाता है इसमें बड़े 320 मिमी डिस्क दिए गए है जो ब्रेकिंग की पावर को बहुत बढ़ा देते है।

Electronic Features

Yamaha R9 Bike में IMU पर आधारित इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम का पूरा सेट है इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, लिफ्ट कंट्रोल और ब्रेक कंट्रोल सिस्टम दिए गए है इसके अलावा ऑटोब्लिपर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और क्रूज़ कंट्रोल जैसे सभी फीचर्स दिए गए है। 

Yamaha R9 Bike Price

Yamaha R9 Bike की कीमत बहुत महंगी लेकिन बाइक का शौक रखने वालो के लिए ये कुछ भी नहीं है इसकी कीमत 10,49,599 रखी गई है यह मार्च 2025 में डीलरशिप पर उपलब्ध होगी और तीन रंगों में आएगी टीम यामाहा ब्लू, मैट रेवेन ब्लैक, और इंटेन्सिटी व्हाइट/रेडलाइन।

ऐसी और तमाम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

इन्हे भी देखे

Honda NX125 का पेटेंट भारत में – क्या यह भारत में लॉन्च होगा?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version